scorecardresearch
 

'पापा कहां चले गए...', मेरठ में 4 साल की बेटी ने 74 साल के पिता को दी मुखाग्नि, रिश्तेदारों के छलके आंसू

Meerut News: चार साल की एक बेटी ने अपने 74 वर्षीय पिता की चिता को मुखाग्नि दी. नन्हीं बेटी पूछती रही कि 'पापा को क्या हो गया, पापा कहां चले गए.' लेकिन किसी में जवाब देने की हिम्मत नहीं हुई. ये दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं.

Advertisement
X
मेरठ: पिता को मुखाग्नि देती मासूम बेटी
मेरठ: पिता को मुखाग्नि देती मासूम बेटी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चार साल की एक बेटी ने अपने 74 वर्षीय पिता की चिता को मुखाग्नि दी. नन्हीं बेटी पूछती रही कि 'पापा को क्या हो गया, पापा कहां चले गए.' लेकिन किसी में जवाब देने की हिम्मत नहीं हुई. ये दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों/रिश्तेदारों की आंखें नम हो गईं. बेटी टेस्ट ट्यूब विधि से हुई थी. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के शास्त्री नगर मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले सेल टैक्स विभाग से रिटायर्ड 74 साल के देवेंद्र त्यागी के साथ कुछ साल पहले जिंदगी ने ऐसा खेल खेला कि एक झटके में उनका सबकुछ उजड़ गया. एक-एक कर उनका हंसता-खेलता पूरा परिवार खत्म हो गया. आखिर में टेस्ट ट्यूब विधि से उनके घर नन्हीं परी आई . मगर इसके चार साल बाद ही देवेंद्र त्यागी का निधन हो गया.

बता दें कि देवेंद्र त्यागी के एक बेटा और एक बेटी थी. दोनों की शादी हो चुकी थी. इस बीच 2018 में ब्रेन हेमरेज के चलते उनके 36 साल के बेटे राहुल त्यागी की मौत हो गई. उसके एक महीने बाद उनकी शादीशुदा 39 साल की बेटी प्राची की भी मौत हो गई. दोनों ही अपने पीछे छोटे-छोटे दो बच्चे छोड़ गए. लेकिन इसके बाद तकदीर ने देवेंद्र को और झटका दिया. इस संकट के समय में देवेंद्र के दामाद और बहू ने उनसे दूरी बना ली. 

Advertisement

देवेंद्र के साले राजीव त्यागी का कहना है कि दामाद और बहू ने अलग-अलग शादी रचा ली. वे अपने-अपने बच्चे लेकर अलग रहने लगे. ऐसे में देवेंद्र और उनकी पत्नी मधु (66) अकेले ही रहने को मजबूर हो गए. अकेलापन उनको खलता था. 

बकौल राजीव त्यागी- बेटा, बेटी की मौत से देवेंद्र टूट गए थे. ऊपर से उनके बच्चे भी दूर हो गए थे. उम्र के इस पड़ाव में देवेंद्र और उनकी पत्नी मधु के सामने कोई चारा भी नहीं बचा था. ऐसे में दोनों ने निर्णय लिया कि वह अपना वंश चलाने के लिए टेस्ट ट्यूब विधि का सहारा लेंगे.  

2020 में 70 साल की उम्र में देवेंद्र और उनकी पत्नी मधु ने टेस्ट ट्यूब विधि से एक बेटी को जन्म दिया, जिसकी उम्र अब 4 साल है. लेकिन बीते दिन देवेंद्र त्यागी का निधन हो गया. अब परिवार में पत्नी मधु और चार साल की बेटी के सिवा कोई नहीं बचा है. इसलिए चार साल की बेटी ने अपने 74 साल के पिता की चिता को मुखाग्नि दी, जिसको देखकर सबकी आंखें नम हो गईं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement