उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ग्रामीणों ने हिंडन नदी पर पुल बनाने की मांग करते हुए पानी में उतरकर झंडा फहराया. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें खेतों में जाने के लिए नदी के बीच से पानी में से गुजरना पड़ता है. वो लंबे समय से प्रशासन से पुल की मांग कर रहे हैं, पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके चलते भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हिंडन नदी में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान कर स्वतंत्रता दिवस मनाया.
भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में सिकंदरपुर गांव के ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर नदी के पानी में उतरकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. इस मामले पर प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हिंडन नदी में किया ध्वजारोहण
भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा का कहना है कि 1 साल पहले हम लोगों ने यहां पर पुल के निर्माण को लेकर आंदोलन किया था. पिछले कई सालों से सिकंदरपुर गांव में हिंडन नदी पर पुल बनवाने की मांग की जा रही है. पर प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
ग्रामीणों ने अनिश्चितकाल तक धरने पर बैठने का किया ऐलान
पुल ना होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. आने जाने से लेकर पशुओं को चारा खिलाने में भी दिक्कत आती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब जब तक हमारे पुल का निर्माण नहीं होगा हम तब तक हिंडन नदी से बाहर नहीं निकलेंगे और अनिश्चितकाल तक धरने पर रहेंगे.