उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बेहद खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ युवक तेज रफ्तार कार में खुले दरवाजों से स्टंट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिपरी थाना क्षेत्र का है और इसमें एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर कार के खुले गेट से लटकते हुए खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है. वायरल होते ही यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
दरअसल, वीडियो को सबसे पहले कुनाल केसरवानी नाम के युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती कार के दरवाजे खुले हैं और युवक उन दरवाजों पर लटकते हुए स्टंट कर रहे हैं. यह हरकत न केवल स्टंट करने वालों के लिए जानलेवा हो सकती थी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी यह एक बड़ा खतरा बन गई थी.
यह भी पढ़ें: UP: 39 रुपये लगाकर जीते 4 करोड़ रुपये... कौशांबी का मंगल सरोज Fantasy App से बना करोड़पति
देखें वीडियो...
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस सक्रिय हो गई. सीओ सदर शिवांक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. वीडियो की लोकेशन की पुष्टि की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वायरल होते ही युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक पुलिस की नजर उस पर पड़ चुकी थी.