उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या का डरा देने वाला मामला सामने आया है. डी फार्मा के छात्र की बुधवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. उसपर ये हमला किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका के पिता ने किया है. पुलिस ने ये जानकारी दी है.
परीक्षा देने जा रहा था मृतक
पुलिस ने बताया कि हत्या के कुछ ही घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास हुई. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मछलीशहर के छितारा (जमालपुर) गांव के भोला नाथ यादव का पुत्र 22 साल का अनुज यादव परीक्षा देने जा रहा था, तभी उस पर हमला हुआ.
आरोपी ने कबूल किया गुनाह
आरोपी की पहचान उसी गांव के मनोज यादव के रूप में हुई है. वह कथित तौर पर अपनी बेटी के साथ अनुज के संबंधों को लेकर नाराज था. एएसपी ने बताया कि उसने जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर कुरानी पंचायत भवन के पास अनुज की गर्दन पर कई बार चाकू से वार किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बाद में उन्होंने मनोज को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना अपराध कबूल भी कर लिया.