
अयोध्या सिटी की एक बेकरी की दुकान में पनीर पेटीज में हड्डी मिलने के बाद हंगामा हुआ तो मामला कोतवाली तक पहुंच गया, जिसके बाद पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने बेकरी संचालक पर और वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने शाकाहारी खाद्य पदार्थ बेचने की अनुमति होने के बाद भी मांसाहारी खाद्य पदार्थ बेचने को लेकर बेकरी संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, इस मामले को लेकर अयोध्या के साधु-सतों ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इस तरह की घटना को शर्मनाक बताया है.
दरअसल, अर्पित और अभिनव तिवारी शहर में मौजूद एक बेकरी पर पेटीज खाने के लिए गए हुए थे. पनीर पेटीज खाते हुए उन्हें मुंह में कोई चुभी, दोनों ने उसे निकाल कर देखा तो वह हड्डी का टुकड़ा था. इसे देखकर दोनों हैरान रह गए. दोनों ने जब इसकी शिकायतकर्ता की बेकरी संचालक से की तो उसने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर दोनों से गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए.

इसके बाद पीड़ित युवकों ने बेकरी संचालक के खिलाफ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पनीर पेटीज में हड्डी मिलने की घटना की जानकारी मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने भी बेकरी पर पहुंची. दुकानदार को केवल शाकाहारी खाद्य पदार्थ बेचने का ही लाइसेंस है. साथ ही श्रावण मास के चलते रेस्टोरेंट्स और होटलों को नॉनवेज बेचना प्रतिबंधित किया गया है. इसके बावजूद बेकरी पर नॉनवेज सामग्री बेची जा रही थी. खाद्य विभाग ने बेकरी संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही बिक्री दुकान से लिए गए सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. खाद्य विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

साधू-संतों ने की सख्त एक्शन लेने की मांग
इस घटना को लेकर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास का कहना है कि सावन का महीना चल रहा है. बेकरी संचालक द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही घिनौना है. उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मामले को लेकर खाद आयुक्त मानिकचंद सिंह ने कहा कि सिटी एसपी के इस मामले में बात हुई है. छापे में बेकरी पर कई सारा सामान मिला है. उसके पास केवल वेज सामान बेचने का लाइसेंस है. बेकरी से सैंपल लिए गए हैं.