scorecardresearch
 

Nepal Plane Crash: आज गाजीपुर पहुंचेंगे हादसे में जान गंवाने वाले चार दोस्तों के शव, की गई ये मांग...

नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के रहने वाले चार युवकों के शव आज यानि मंगलवार को गाजीपुर पहुंचेंगे. गाजीपुर डीएम का कहना है कि शवों के यहां आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा पहले ही हो चुकी है.

Advertisement
X
नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के चारों युवक.
नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के चारों युवक.

नेपाल विमान हादसे में मारे गए गाजीपुर के चार युवकों के शव आज यानि मंगलवार को उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. डीएम आर्यका अखोरी ने बताया कि उनकी नेपाल एम्बेसी से बात हुई है. वो लगातार एम्बेसी के संपर्क में हैं. चारों शवों की शिनाख्त हो चुकी है. उन्होंने कहा है कि मंगलवार की सुबह तक चारों दोस्तों के शव गाजीपुर पहुंच जाएंगे. फिर परिजनों से बात करके उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें, बीते दिनों नेपाल में यती एयरलाइन्स का विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में 4 क्रू मेंबर्स समेत कुल 72 लोग सवार थे. सभी लोगों की इसमें मौत हो गई थी. गाजीपुर के चारों दोस्त भी इसी विमान में सवार थे. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय सोनू जायसवाल, 23 वर्षीय विशाल शर्मा, 28 वर्षीय अनिल राजभर और 25 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा के रूप में हुई थी. सभी गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे.

अभी तक परिजनों को मृतकों के शव नहीं मिले हैं. जिसको लेकर सोमवार को परिजन जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे पर उनकी अनुपस्थिति में वो एसडीएम से मिले. परिजनों के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी भी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. एसडीएम ने उनकी मांग को आगे पहुंचाने का आश्वासन दिया.

Advertisement

5-5 लाख मुआवजा देने की हो चुकी है घोषणा- डीएम  
डीएम ने यह भी कहा कि यूपी सीएम ने भी इस संबंध में संज्ञान लिया है. सभी मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा पहले ही हो चुकी है. यूपी सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी है.

डीएम ने आगे बताया कि कांग्रेस ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपए और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है. यह सब नीतिगत चीजें हैं. उनका पत्र संबंधित अधिकारियों को भेज दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement