उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है. यहां मंडावर थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. वायरल वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी एक प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान युवक के साथ मारपीट और गालीगलौज भी की जाती है. पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
वीडियो में दिख रहा है कि युवक, जिसकी पहचान सन्नी नाम से हुई है, वह बार-बार पुलिसकर्मियों से पूछता है कि उसने क्या गलती की है? बावजूद इसके दोनों पुलिसकर्मी कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते. उल्टा युवक से गालीगलौज करते हुए उसे जबरन अपनी प्राइवेट गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हैं. युवक के लगातार विरोध करने के बावजूद दोनों पुलिसकर्मी उसे खींचने-धकियाने और मारपीट करने से भी नहीं चूकते.
यह भी पढ़ें: यूपी: प्रयागराज में पुलिस की दबंगई, सब इंस्पेक्टर ने किसानों की सब्जी पर चलाई गाड़ी
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आम जनता में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश दिखा. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किसी आम नागरिक से पूछताछ का यही तरीका है क्या? क्या वर्दी का इस्तेमाल इसी तरह आम लोगों पर दबाव बनाने के लिए होना चाहिए?
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. एसपी अभिषेक झा ने बताया कि किसी भी नागरिक के साथ अभद्रता और मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.