scorecardresearch
 

Bijnor: नशे में रेलवे ट्रैक पर सोता रहा शख्स, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, नहीं आई एक खरोंच

बिजनौर में ट्रेन से किसी के कटने की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शख्स को तो एक खरोंच भी नहीं आई है. वह नशे में आराम से ट्रैक पर सो रहा था. जिसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए उसे अपने साथ लेकर चली गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
X
बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास का मामला
बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास का मामला

यूपी के बिजनौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक शख्स शराब के नशे में रेलवे की पटरी के बीच सो गया. इसी दौरान रात में ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और उस शख्स को पता भी नहीं चला. वहीं, ट्रेन के ड्राइवर को लगा कि शायद शख्स हादसे का शिकार हो गया है. इसपर उसने कंट्रोल रूम को सूचना दी. ट्रेन से किसी के कटने की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शख्स को तो एक खरोंच भी नहीं आई है. जिसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए उसे अपने साथ लेकर चली गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, घटना मंगलवार की रात 3:30 बजे की है जब बिजनौर रेलवे स्टेशन से शहर थाना कोतवाली के प्रभारी उदय प्रताप को एक मेमो आया. इसमें बताया गया कि रेलवे स्टेशन से आगे थोड़ी दूर पर एक शख्स के ऊपर से ट्रेन गुजर गई है और शायद कटकर उसकी की मौत हो गई है. जिसपर पुलिस बल मौके पर पहुंचा. 

लेकिन जब पुलिसवालों ने शख्स को उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर में हलचल होने लगी. यह देखकर पुलिसवाले चौंक गए. बाद में पता चला शख्स सही सलामत है. उसे पानी आदि पिलाने के बाद पूछा गया कि वो यहां कैसे आया. इसपर शख्स ने अपना नाम अमर बहादुर बताया और कहा कि वह नेपाल का रहने वाला है. 

पुलिस को बताई पूरी कहानी 

पुलिस के मुताबिक, अमर बहादुर ने कहा कि वह हरियाणा से आया था. उसे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़नी थी. लेकिन जब ट्रेन नहीं मिली तो वह नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर ही पैदल-पैदल चलने लगा. स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर जाने के बाद नशे की वजह से ट्रैक पर ही लेट गया. लेटे-लेटे उसे गहरी नींद आ गई. इसी बीच उसके ऊपर से दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस गुजर गई. मगर उसे कुछ पता नहीं चला. 

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है. जब वहां पुलिस पहुंचती है तो वह सकपका जाता है और उठ खड़ा होता है. शख्स नशे की हालत में नजर आ रहा है. उसके पैर लड़खड़ा रहे हैं. पुलिसवाले पूछते हैं कि यहां कैसे आया, ट्रेन से कैसे बचा? तो इसपर वह सही से कोई जवाब नहीं दे पाता. जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली जाती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement