वाराणसी में बीएचयू गेट के सामने सिगरेट पीते हुए बाहुबली स्टाइल में बैठे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में मिर्जापुर वेबसीरीज के चर्चित कैरेक्टर 'मुन्ना भैय्या' के स्टाइल में युवक गेट के बाहर अपना भौकाल दिखाने के लिए कुर्सी लगाकर सिगरेट पी रहा है और बॉडीगार्ड स्टाइल में दो युवक उसके पीछे खड़े हैं.
बीएचयू के सिंह द्वारा के बाहर बनाए गए इस 15 सेकेंड के वीडियो के बैकग्राउंड में मिर्जापुर वेब सीरीज का बैक ग्राउंड म्यूजिक बज रहा है. युवक मुन्ना भैय्या के स्टाइल में सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाता हुआ नजर आ रहा है.
इस दौरान युवक सिगरेट के धुएं के साथ सामने खड़ी गाड़ी के डैशबोर्ड पर पैर रखा भी दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट, छेड़खानी, धमकी, धोखाधड़ी के तीन केस दर्ज हैं.
हालांकि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चंद घंटों में ही मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में लंका पुलिस वीडियो में गार्ड बने तीसरे शख्स की तलाश कर रही है.