scorecardresearch
 

Kanpur News: एनिमल एक्टिविस्ट को बीच सकड़ जमकर पीटा, दर्ज हुई FIR

कानपुर से एक महिला एनिमल एक्टिविस्ट के साथ मारपीट का मामला सामने आया. पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला सुभाष कुत्ते के बच्चे पर गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने की कोशिश कर रहा था. जब उन्होंने सुभाष को ऐसा ना करने से रोका तो वह इतना बिगड़ गया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे बीच सड़क सबके सामने पीटा.

Advertisement
X
एनिमल एक्टिविस्ट कनिका मिश्रा
एनिमल एक्टिविस्ट कनिका मिश्रा

कानपुर में एनिमल एक्टिविस्ट को कुत्ते के बच्चे को बचाना भारी पड़ गया. एनिमल एक्टिविस्ट कनिका का आरोप है कि इलाके में रहने वाला सुभाष कुमार पाल नाम का शख्स कुत्ते के बच्चे पर गाड़ी चढ़ा रहा था. कनिका ने दौड़कर उसे बचाया और सुभाष को ऐसा न करने के लिए उसे समझाया.

इस पर वह इतना नाराज हो गया कि मारपीट करने लगा. बता दें कि कनिका शहर की जानी-मानी एनिमल एक्टिविस्ट हैं. वो काकादेव के शैल हरी अपार्टमेंट में रहती हैं और उनका डॉग शेल्टर होम रावतपुर में है. कनिका ने बताया कि 21 तारीख रात करीब 9:15 बजे वह अपने रिक्शे से कुत्ते के लिए खाने का सामान लेकर पहुंचीं थी.

इतने में उन्होंने देखा कि पड़ोस में रहने वाला सुभाष कुमार पाल कार से कुत्ते को कुचलने की कोशिश करने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सुभाष ने उसके साथ बदतमीजी और मारपीट की. इतना ही नहीं सुभाष के दोस्त अजय गुप्ता ने उनका हाथ पकड़ा और जोर से धक्का दे दिया. इससे उसकी टी-शर्ट फट गई.

इस दौरान उसने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की. कनिका का कहना है कि इस घटना के बाद वह थाने गईं. लेकिन उनकी तहरीर पर FIR दर्ज नहीं की गई. इसके बाद कनिका पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत लेकर पहुंचीं और अपनी आपबीती बताई.

Advertisement

एडीसीपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि स्थानीय थाने में पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं. कनिका ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान उसके कपड़े तक फाड़े गए. फिलहाल एडीसीपी के आदेश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement