यूपी के अलीगढ़ की एक महिला बस ड्राइवर सुर्खियों में हैं. वह अपने जिले की पहली रोडवेज ड्राइवर हैं. बचपन से उन्हें बस चलाने का शौक रहा है. अब उन्होंने अपने इस सपने को हकीकत में बदल दिया है. हालांकि, उन्हें ड्राइवर बनने के सपने को पूरा करने के लिए कई तरीके की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन कभी हार नहीं मानी.
बता दें कि इन महिला बस ड्राइवर का नाम सोनू मलान है. वह खैर ब्लॉक के हजियापुर गांव की रहने वाली हैं. सोनू फिलहाल अलीगढ़ से नोएडा के बीच यूपी सरकार की रोडवेज बस का संचालन कर रही हैं.
सोनू ने बताया कि भाई से ट्रैक्टर और चाचा से बस चलाना सीखा है. कानपुर में भी प्रशिक्षण लिया है. अब दर्जनों यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उनकी है, जिसे वो बखूबी निभा रही हैं. सोनू और उनका परिवार उनके इस काम से खुश है.
वहीं, महिला यात्रियों का कहना है कि बहुत अच्छा लग रहा है कि अभी तक सिर्फ पुरुष ही गाड़ी चलाते थे लेकिन अब एक महिला ड्राइवर के साथ हम सफर कर रहे हैं. किसी प्रकार का कोई भय नहीं है. हम अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
परिवहन निगम के अधिकारी ने क्या कहा?
उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सतेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दे रही है. परिवहन विभाग की ओर से महिलाओं को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकें और अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिले. पहले भी हमारे यहां महिला बस कंडक्टर रही हैं. अब महिला रोडवेज बस चालकों की भी भर्ती की जा रही है.
सतेंद्र कुमार के मुताबिक, अलीगढ़ परिक्षेत्र में पहली महिला रोडवेज बस चालक की नियुक्ति हुई है जिसका नाम सोनू मलान है. अलीगढ़ से नोएडा रूट पर वह अभी सह चालक के रूप में बस चला रही हैं.आगामी जनवरी से वह पूर्ण रूप से रोडवेज बस का संचालन करेंगी.