scorecardresearch
 

आगरा के होटल में किस पहचान से रुका था यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानंद? रजिस्टर में लिखा था ये नाम

यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद की गिरफ्तारी आगरा के एक होटल से हुई है. शनिवार की रात साढ़े तीन बजे होटल ‘द फर्स्ट’ के रूम नंबर 101 से बाबा को पुलिस ने पकड़ा. होटल कर्मी का कहना है कि रात में दिल्ली पुलिस आई और सोते समय जगाया. उन्होंने रूम नंबर 101 के बारे में पूछा. रूम बताया, वहां से पुलिस ने बाबा को लेकर चली गई.

Advertisement
X
आगरा के होटल में रुका था चैतन्यानंद. (Photo: ITG)
आगरा के होटल में रुका था चैतन्यानंद. (Photo: ITG)

दिल्ली पुलिस ने विवादित बाबा चैतन्यानंद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी का यह ऑपरेशन फिल्मी अंदाज में हुआ. दरअसल, दिल्ली पुलिस बाबा के बारे में सुराग मिलने के बाद आगरा पहुंची थी. यहां एक होटल में रात साढ़े तीन बजे पहुंचकर बाबा को अरेस्ट कर लिया. होटल कर्मी का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई करीब 30 मिनट तक चली. इस होटल में बाबा ने अपना नाम चैतन्यानंद की जगह कुछ और बताया था.

शनिवार की शाम करीब 4 बजे चैतन्यानंद आगरा के होटल द फर्स्ट में पहुंचा. होटल कर्मी का कहना है कि बाबा ने यहां आईडी दी, औपचारिकताएं पूरी करने के बाद होटल का रूम नंबर 101 दिया, जिसमें बाबा को भेज दिया. बाबा ने होटल के रजिस्टर में जो नाम लिखा, वो चैतन्यानंद नहीं, बल्कि 'स्वामी पार्थसारथी' लिखा था. होटल के रजिस्टर में 27 सितंबर की शाम 4 बजकर दो मिनट का समय दर्ज है.

agra hotel room 101 midnight arrest of baba chaitanyanand

यह भी पढ़ें: शिकागो बूथ से पढ़ाई, फर्राटेदार अंग्रेजी और लग्जरी लाइफ…यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद की पूरी कहानी

रात साढ़े तीन बजे होटल के रिसेप्शन पर दो लोग पहुंचे. उन्होंने खुद को दिल्ली पुलिस का बताया और रिसेप्शनिस्ट भारत से कमरा नंबर 101 की जानकारी मांगी. भारत ने कमरे की लोकेशन बताई. दोनों लोगों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और चुपचाप बाबा को अपने साथ ले गए. दिल्ली पुलिस कई दिन से चैतन्यानंद की तलाश में थी. आगरा से बाबा की गिरफ्तारी की यह पूरी प्रक्रिया करीब 30 मिनट चली. 

Advertisement

agra hotel room 101 midnight arrest of baba chaitanyanand

बता दें कि दिल्ली के पॉश इलाके में चैतन्यानंद की एक आलीशान कोठी है. वह खुद को आध्यात्मिक गुरु, शिक्षाविद और थिंकर के रूप में पेश करता था. उसका संस्थान श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SRISIIM) मैनेजमेंट और भारतीय परंपरा के मेल का पाठ पढ़ाने के नाम पर चलता था. लेकिन आरोप है कि इसी संस्थान को उसने ‘डर्टी गेम्स की पाठशाला’ बना दिया. अब उस पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं.

यह भी पढ़ें: 18 अकाउंट, 28 एफडी, 18 करोड़ फ्रीज, 55 लाख की निकासी... चैतन्यानंद के पास कहां से आई इतनी दौलत, जांच में क्या सामने आया

FIR ने पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया है कि चैतन्यानंद देर रात कमरे में बुलाता था. आपत्तिजनक मैसेज भेजता था. डीन व स्टाफ के जरिए दबाव डलवाता था. विदेश यात्राओं पर साथ चलने को कहता था. विरोध करने पर धमकी दी जाती थी. फिलहाल चैतन्यानंद से इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement