scorecardresearch
 

Mathura: होली खेलने जा रहे युवकों की बाइक आपस में टकराई, तीन की मौत, दो की हालत नाजुक

Road Accident: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. होली के दिन इस हादसे से मृतकों के घर में मातम पसर गया.

Advertisement
X
होली पर सड़क हादसा
होली पर सड़क हादसा

होली के दिन (25 मार्च) यूपी के मथुरा में भीषण सड़क हादसा हो गया. दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि, दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. होली के दिन इस हादसे से मृतकों के घर में मातम पसर गया. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  

मथुरा पुलिस ने बताया कि ये हादसा कल दोपहर मघेरावाले हनुमान मंदिर के पास हुआ. मृतकों की पहचान जैत थाने के तोष गांव निवासी 25 वर्षीय हेमंत, 36 वर्षीय हुकम सिंह और 28 वर्षीय महेश के रूप में हुई है. ये सभी होली खेलने के लिए बाइक से निकले थे. 

एसपी सिटी अरविंद कुमार ने कहा, "बाइक सवार युवक होली खेलने के लिए एक जगह जा रहे थे. हादसे में तीन की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

बदायूं में भी तीन लोगों की मौत 

बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए. 

अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह ने बताया कि हादसा बिसौली रोड पर इस्लामनगर थाना क्षेत्र के चिचेटा गांव के पास हुआ. पुलिस के अनुसार, संजू (31) और अजय (35) की एक मोटरसाइकिल प्रमोद, उनकी पत्नी गीता और उनकी डेढ़ साल की पोती आशी को ले जा रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि हादसे में संजू, अजय और प्रमोद की मौत हो गई जबकि गीता और आशी गंभीर रूप से घायल हो गईं. संजू और अजय बदायूं के भरतन गांव के रहने वाले थे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गयी और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां डॉक्टरों ने संजू, अजय और प्रमोद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों घायलों का इलाज चल रहा है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement