कुछ लोग अपनी मेहनत से अपनी किस्मत बदलते हैं तो वहीं कुछ लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव सोशल मीडिया की बदौलत आता है. ये सोशल मीडिया का दौर है जहां लोगों की किस्मत कब बदल जाए पता ही नहीं चलता. Iron Man, Bat Man और Superman के बाद अब मिलिए India के Cylinder Man से. Thane के रहने वाले Sagar Jadhav दरअसल Gas Cylinder Delivery Guy हैं. साथ ही वो एक Fitness Freak भी हैं. लेकिन वो हमेशा से ऐसे नहीं थे. तो क्या है उनकी Story? जानने के लिए देखिए ये Video.