प्रियंका चोपड़ा भले ही शादी के बाद विदेश शिफ्ट हो गई हैं लेकिन होली हो या दिवाली वह हर त्योहार सेलिब्रेट करती हैं. प्रियंका ने अपने लॉस एंजेलिस स्थित घर में पूजा की. उनके साथ निक जोनस भी थे. एक तस्वीर में दोनों आरती करते नजर आ रहे हैं तो एक अन्य तस्वीर में निक आरती की थाली में दीया जलाते दिखे. प्रियंका के साथ निक भी पूजा की हर विधि कर रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. प्रियंका ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- "या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः". देखें ये वीडियो.