क्या टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं है. क्या कप्तान महेंद्र सिंह धोनी औऱ उप कप्तान वीरेंद्र सहवाग में खटपट चल रही है. ये खटपट की बात उस लिस्ट से उठी है जिसमें उन 11 खिलाड़ियों का नाम था. जिन्हें दूसरे टेस्ट में खेलना था. लेकिन उस लिस्ट से एक खिलाड़ी का नाम कटा हुआ था. और उसे अपने हाथो से काटा था कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने.