इन दिनों 'बाहुबली' केला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 60 किलोग्राम वजन वाले इस 7 फीट लंबे केले से लगी तने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस अनोखे केले के पेड़ को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में कोट्टापल्ली मंडल के वाकाटिप्पा गांव में अनाला सुदर्शन द्वारा उगाया गया था. उन्होंने कहा कि कुछ वक्त पहले उनकी बेटी ने उन्हें केले का एक पौधा दिया था. बेटी से केले का पौधा मिलने के बाद उन्होंने इसे बोया और कुछ ही दिनों में यह विशालकाय केलों से भरा हुआ तना उन्हें मिला. सुर्दशन ने बताया कि उन्होंने इस केले के तने को 'बाहुबली केले' का नाम दिया है. इसमें लगभग 140 केले हैं और इसका कुल वजन 60 किलो है. उन्होंने बताया कि इस केले के तने की लंबाई 7 फीट है. देखिए.