दुनिया इस तेजी से बदल रही है कि परिवार और रिश्तों के मायने खत्म होते जा रहे हैं. लोगों को एक दूसरे से ज्यादा अपने काम और मोबाइल से प्यार हो गया है. इसमें माता पिता और बच्चों को बीच भी दूरियां बढ़ती जा रही हैं. अपने बच्चों या माता पिता को समय न दे पाना या जानबूझकर नजरअंदाज करना दुनिया के कई हिस्सों में आम हो गया है. इसी कड़ी में चीन में भी ऐसे हालात हो गए हैं कि बच्चे अपने माता पिता से नजरअंदाजी का सामना कर रहे हैं.
ऐसे बच्चे अब परिवार और प्यार ऑनलाइन ढूंढने लगे हैं. एक कपल की ओर से चलाया जा रहा खास सोशल मीडिया ग्रुप तो ऐसे ही बच्चों के लिए है. @Henverfenxiangrichang नाम के एक डॉयिन अकाउंट पर ये कपल ऐसे बच्चों के लिए डिजिटल पैरेंट हैं. कपल ने छह महीने से भी कम समय में 1.2 मिलियन फॉलोअर्स बना लिए हैं.
कई वीडियो में, एक मुस्कुराते हुए, मध्यम आयु वर्ग का ये कपल अपनी डेली एक्टिविटी करते हैं और अपने फॉलोअर्स (जिन्हें वे डिजिटल बेटे और बेटियां मानते हैं) को सबकुछ बताते हैं. वे कहते हैं - चिंता मत करो और खुश और स्वस्थ रहो. वे कल्पना करते हैं कि उनके बच्चे अपनी पढ़ाई या काम से नाखुश महसूस कर रहे हैं और वे उन्हें वीडियो में एनकरेज करते हैं या उन्हें आश्वस्त करने के लिए उन्हें पैसे ट्रांसफर करने की बात भी कहते हैं.
ऐसा लगता है कि ये माता-पिता और बच्चों के बीच एक सामान्य वीडियो कॉल हैं, लेकिन बच्चे कमेंट सेक्शन में अपनी बातें रखते हैं. एक लड़के ने डिजिटल माता-पिता से कहा, 'पिताजी, माँ, मैं आज 18 वर्ष का हो गया.' एक अन्य लड़की ने उन्हें बताया कि उसे एक लड़के ने बाहर घूमने के लिए बुलाया था. एक अन्य ने उनसे अपने रियल लाइफ के माता-पिता के बारे में शिकायत की.
जियाओफू नाम की एक विश्वविद्यालय की छात्रा नेमीडिया आउटलेट सिना न्यूज को बताया कि वह इस अकाउंट की आदी हैं क्योंकि ये उन्हें वो सिखाता है जो उनके माता-पिता को उन्हें सिखाना चाहिए था. उसने कहा कि यहां ऐसी बातें होती हैं जो मैं अपने माता-पिता से सुनना चाहती हूं. हालांकि बीते दिनों ये अकॉउंट बिना किसी स्पष्ट कारण के बंद हो गया.