सोशल मीडिया पर आजकल कब और क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. लोग कभी-कभी महज रील्स के व्यूज के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. अक्सर ऐसा भी होता है कि कई वीडियो की प्रमाणिकता साबित करना मुश्किल होता है, मगर उन्हें एक अलग ही लेबल देकर वायरल कर दिया जाता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के पल्लू में आग लग जाती है. इस वीडियो को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. कहीं ये दावा किया जा रहा है कि महिला महज व्यूज के खातिर अपनी जान को खतरे में डाल रही है, तो कहीं इसे किसी टीवी सीरियल की शूटिंग का हिस्सा बताया जा रहा है.
हालांकि वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि महिला के पल्लू में जो आग लगी है, वह वास्तविक है. अगर सही वक्त पर कुछ नहीं किया गया होता, तो यह हादसा बड़ा हो सकता था.
महिला के पल्लू में आग का वीडियो हुआ वायरल
रील की दीवानगी पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'रील की इस बीमारी ने हद कर दी है, महिला की जान भी जा सकती थी!'. वीडियो को देखकर कई लोगों ने नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, 'महज चंद व्यूज के खातिर लोग कुछ भी करने को तैयार हैं, पर इसका बच्चों पर क्या असर पड़ रहा है, कोई नहीं सोचता.'
कुछ यूजर्स ने यहां तक कहा कि भारत में रील बनाने पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए और जो ऐसी खतरनाक रील्स बनाते हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उनका मानना है कि इसी तरह ही समाज से यह बुराई खत्म हो सकती है.
पहाड़ों और गंगा की लहरों में जोखिम भरी रील
यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर लोग व्यूज के खातिर जान को खतरे में डालते हुए देखे गए हैं. हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की पहाड़ की चोटी पर रील बना रही थी. अचानक पैर फिसलने से वह गिर गई, लेकिन किस्मत से उसकी जान बच गई. वीडियो हिमाचल के चंबा का बताया गया था.
इसी तरह, हरिद्वार के विष्णु घाट पर एक लड़की गंगा की तेज लहरों के बीच रील बना रही थी. शिवलिंग के सामने रील बनाते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह बहाव में चली गई. किनारे के खंभे को पकड़कर उसने किसी तरह अपनी जान बचाई.