scorecardresearch
 

बचपन में महिला की नाक में फंस गई थी ये चीज, 20 साल बाद निकली बाहर

इन दिनों जॉर्जिया की एक महिला का वीडियो टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उसने 20 साल पहले अपनी नाक में फंसे एक नीले रंग के मनके को निकाला. एक करोड़ से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है.

Advertisement
X
(Photo: hannah.lham via TikTok)
(Photo: hannah.lham via TikTok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने नाक से निकाला नीले रंग का मनका
  • 20 साल पहले खेलते वक्त नाक में फंस गया था

जॉर्जिया में एक महिला ने 20 साल पहले अपनी नाक में फंसे एक मनके को निकाला. इसका वीडियो महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जो कि खूब वायरल हो रहा है. कैटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महिला का नाम हन्ना हैमिल्टन है और वह 23 साल की है.

हन्ना ने इस वीडियो को 14 अक्टूबर को शेयर किया था. टिकटॉक पर डाले अपने इस वीडियो में हन्ना ने बताया कि जब वह महज तीन साल की थी, उस समय खेलते वक्त यह नीरे रंग का मनका उसके नाक में फंस गया था. उस समय उसने उसे निकालने की काफी कोशिश की थी लेकिन वह नहीं निकला.

उसने कहा, ''मैं उस समय इतनी डर गई थी कि मैंने घर में किसी को भी इस बारे में नहीं बताया. लेकिन 20 साल बाद अचानक से मुझे नाक में दर्द होने लगा. जिसकी वजह से मुझे साइनस की प्रोब्लम हो गई. मैंने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने बताया कि मेरे नाक के अंदर एक नीले रंग का मनका फंसा हुआ है. लेकिन उसके ऊपर मांस के कारण वह निकल नहीं पाएगा.''

हन्ना ने आगे बताया, ''मुझे फिर याद आया कि बचपन में मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ था. फिर मैंने खुद ही कान साफ करने वाले एयरबड से उसे निकालने की कोशिश की. हालांकि मुझे उस दौरान काफी दर्द हुआ. लेकिन मैंने वह मनका अपनी नाक से निकाल ही लिया.''

Advertisement

इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. साथ ही कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने लिखा, ''आपको बचपन में पता नहीं होता है कि क्या सही है और क्या गलत. अगर उस समय आपने अपने घर पर बता दिया होता तो आज आपको ये दर्द नहीं झेलना पड़ता.'' इस पर हन्ना ने कहा कि मैं उस समय काफी छोटी थी इसलिए मैंने घर पर ये नहीं बताया.


 

Advertisement
Advertisement