scorecardresearch
 

दो देशों में फैला दुनिया का पहला हवाईअड्डा, ओवर ब्रिज ने कम कर दी दूरी

तिजुआना हवाईअड्डे के यात्रियों के अनुमानित 60 प्रतिशत यात्री अमेरिका आते-जाते हैं. उन्हीं को ध्यान में रख कर नया हवाई अड्डा बनाया गया है.

Advertisement
X

अमेरिका और मैक्सिको की सीमा दुनिया की सबसे ज्यादा सुरक्षा प्रबंध वाली सीमा है और यह एकमात्र ऐसी अंतरराष्ट्रीय सीमा है जहां एक हवाई अड्डा दोनों ओर फैला है. इस हवाई अड्डे पर बुधवार से विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

शिकागो के अरबपति और कुछ निवेशकों के एक समूह ने सैन डियागो में एक संकरी जगह पर इस हवाईअड्डे का निर्माण किया है. उससे लगा एक पुल है जो सीमा पर लगी कंटीली बाड़ को पार करता हुआ तिजुआना के दशकों पुराने हवाईअड्डे तक जाता है. यात्री तिजुआना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के लिए इस 119 मीटर ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए वे 18 डॉलर का भुगतान करते हैं.

पांच मिनट में तय होगी दूरी
तिजुआना हवाईअड्डे के यात्रियों के अनुमानित 60 प्रतिशत यात्री अमेरिका आते-जाते हैं. उन्हीं को ध्यान में रख कर नया हवाई अड्डा बनाया गया है. पिछले साल यह संख्या करीब 26 लाख थी. अभी उन्हें कार से 15 मिनट में भीड़भाड़ वाले एक स्थलीय सीमा पारगमन चौकी पर पहुंचना होता है. वहां उन्हें घंटों इंतजार के बाद कार से या पैदल सैन डियागो में प्रवेश करना पड़ता है.

Advertisement

यह हवाईअड्डा ओवर ब्रिज केवल पांच मिनट में पार किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement