scorecardresearch
 

थरूर-सुनंदा ने अजमेर शरीफ की दरगाह पर चढ़ाई चादर

कांग्रेस सांसद और यूपीए सरकार के पूर्व मंत्री शशि थरूर रविवार को अपनी होने वाली पत्नी सुनंदा पुष्कर के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह पर पहुंचे.

Advertisement
X

कांग्रेस सांसद और यूपीए सरकार के पूर्व मंत्री शशि थरूर रविवार को अपनी होने वाली पत्नी सुनंदा पुष्कर के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह पर पहुंचे.

थरूर और सुनंदा ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और अपनी नई जिंदगी के लिए दुआएं मांगीं. इसके बाद दोनों पुष्कर के लिए रवाना हो गए. शशि थरूर और सुनंदा का कहना है कि वे सुखी जीवन की कामना करने के लिए यहां पर आए हैं.

यह जोड़ी इसी महीने केरल में शादी करने वाली है. काफी समय से इनकी गहरी दोस्ती की चर्चा चल रही थी. हालांकि इन्होंने सार्वजनिक तौर पर कभी खुलकर कुछ भी नहीं कहा था. पिछले दिनों जब दोनों शिरडी पहुंचे और साथ में पूजा-अर्चना की, तो अटकलों का बाजार और गर्म हो गया. हालांकि अगले ही दिन इन्होंने अपनी शादी की बात भी कह दी.

Advertisement
Advertisement