scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहे JCB की खुदाई पर बने मीम

ट्विटर पर #JCBKiKhudayi ट्रेंड करने के दौरान कई लोग देर तक ये समझने की कोशिश करते रहे कि आखिर ये ट्रेंड क्यों कर रहा है.

Advertisement
X
जेसीबी के साथ सनी लियोनी ने शेयर की फोटो
जेसीबी के साथ सनी लियोनी ने शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वह जेसीबी मशीन पर खड़ी हुई थीं. सनी लियोनी के इस फोटो शेयर करने के 2 दिन बाद ट्विटर पर #JCBKiKhudayi टॉप ट्रेंड करने लगा और लोग जेसीबी को लेकर कई मीम्स शेयर करने लगे. सनी लियोनी ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा था- Career change!? LOL :p

कई यूजर्स ने लिखा कि यूट्यूब पर जेसीबी मशीन के खुदाई करने के सामान्य वीडियो को भी 10 लाख से 40 लाख तक लोगों ने देखा है. क्या लोग इतने खाली बैठे हैं कि जेसीबी के वीडियो देखने लग गए? इसके जवाब में कुछ यूजर्स ने जगह-जगह की फोटोज शेयर की जिसमें लोग भीड़ में खड़े होकर जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई देख रहे हैं. वहीं, एक शख्स ने लिखा- ...तो लोग जेसीबी खुदाई देखने वालों को ट्रोल करने के लिए अब मीम बनाने में जुट गए हैं.

Advertisement

आइए देखते हैं #JCBKiKhudayi पर बने कुछ मीम्स और दिलचस्प ट्वीट...

वहीं, ट्विटर पर #JCBKiKhudayi ट्रेंड करने के दौरान कई लोग देर तक ये समझने की कोशिश करते रहे कि ये ट्रेंड क्यों कर रहा है. खुद जेसीबी कंपनी ने ट्रेंड होने के बाद ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा- क्या दिन है! #JCBkiKhudai #JCBkiKhudayi

ट्विटर के ऑफिशियल @MomentsIndia अकाउंट से लिखा गया- कोई निश्चित तौर पर नहीं जानता कि क्यों, लेकिन जेसीबी खुदाई मीम हर तरफ हैं. वहीं, एक शख्स ने लिखा कि हर दिन डेढ़ जीबी डाटा मुफ्त मिलने के बाद भारतीय जेसीबी के वीडियो देखकर मनोरंजन तो नहीं करने लगे हैं?

What a day! 😂🤷🏼‍♂️ #JCBkiKhudai #JCBkiKhudayi https://t.co/dsegdzAnmY

Advertisement
Advertisement