scorecardresearch
 

अगर मूड नहीं बनता तो Mental Viagra में है समाधान

अगर पार्टनर के करीब जाने का मन नहीं करता है तो वैज्ञानिकों ने इसका समाधान निकाला है, जिसे वे Mental Viagra कह रहे हैं...

Advertisement
X
Love Life
Love Life

पार्टनर के करीब जाने के लिए अब वैज्ञानिकों ने एक इंजेक्‍शन निकाला है. ये इंजेक्‍शन एक ऐसे हार्मोन का है, जिसे Mental Viagra कहा जा रहा है.

पोर्न देखने के मामले में भारतीय महिलाएं नं.1

दरअसल, कुछ समय पहले लंदन के इंपीरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि किसपेप्टिन हार्मोन के इंजेक्‍शन से पुरुषों का मूड कभी भी रोमांटिक हो सकता है. इस इंजेक्‍शन से दिमाग में ऐसे केमिकल रिलीज होते हैं जो संबंध बनाते समय होते हैं.

ट्रंप पर सफाई देते हुए पुतिन बोले, रूस की सेक्स वर्कर्स सबसे बेहतर!

वैज्ञानिकों का कहना है कि ये इंजेक्‍शन, मेंटल वाइग्रा की तरह इसलिए काम करता है क्‍योंकि इससे जो हार्मोन रिलीज होता है वो नेचुरल तौर पर हमारे शरीर में बनते हैं. इस इंजेक्‍शन की मदद से अन्‍य reproductive hormones भी उत्‍पन्‍न होते हैं.

Advertisement

OMG! बिहार SSC के एडमिट कार्ड में मोनालीसा का टाॅपलेस फोटो...

जानकारों का कहना है कि ये इंजेक्‍शन मस्तिष्‍क को प्रभावित कर उसे रामांटिक बनाता है, इसलिए इसे Mental Viagra कहा जा सकता है. बता दें कि जल्‍द ही इस इंजेक्‍शन को पिल्‍स के रूप में भी लाने की तैयारी चल रही है.

Advertisement
Advertisement