भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि उनका व्यक्तिगत जीवन कभी भी उनके टेनिस खेल को प्रभावित नहीं करता लेकिन साथ ही संकेत दिया कि अपने पारिवारिक जीवन को ज्यादा समय देने के लिये वह दो साल के बाद इस खेल को छोड़ देगी.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह रचाने के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कल रात अपनी पहली जीत बर्मिघम में खेले जा रहे एगोन क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में हासिल की.
सानिया ने कहा कि शादी ऐसी चीज है जो हर किसी के जीवन में आती है. शादी करने के लिये करियर समाप्त होने तक का इंतजार नहीं किया जा सकता. मेरे लिये शादी एक व्यक्तिगत मामला है और टेनिस एक पेशेवर चीज है. दोनों चीजें अलग अलग हैं. विंबलडन की तैयारियों के तहत विश्व में 91वीं वरीय सानिया ने बर्मिघम के ग्रास कोर्ट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में लय हासिल करने में देर नहीं लगायी और ताइपै की 20 वर्षीय खिलाड़ी को आसानी से मात दी.
जीत के साथ टेनिस कोर्ट पर वापसी करते हुए दो लाख 20000 डॉलर की इस प्रतियोगिता में सानिया ने कल रात यहां पहले दौर में चीनी ताइपै की चान यंग जान को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया. सानिया पिछली बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं.{mospagebreak} इस 23 वर्षीय हैदराबादी के फोरहैंड शाट देखने लायक थे. मैच के बाद सानिया ने कहा कि टेनिस में वापसी से मै बहुत प्रसन्न हूं. मै अब अपने को स्वास्थ्य महसूस कर रही हूं. इतने लंबे समय बाद टेनिस खेल कर मैच जीतने से मनोबल बढता है.
इस भारतीय स्टार का अगला मुकाबला थाईलैंड की 14वीं वरीय तमारिन तनासुगर्ण से होगा जिन्होंने अमेरिका की लिलिया ओस्टरलो को 6-2, 6-2 से हराया.
विंबलडन के लिए तैयारी कर रहीं सानिया के सटीक खेल को देखकर नहीं लग रहा था कि उसने तीन माह के बाद टेनिस कोर्ट में कदम रखा है.
सोनिया के कलाई में चोट लग गयी थी और फिर उसके बाद उसने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की थी.