scorecardresearch
 

रूस में स्टूडेंट्स को प्रेग्नेंट होने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये! वहां प्रेग्नेंसी के लिए कौन-कौन सी स्कीम हैं?

Russia Population Crisis: रूस में जनसंख्या संकट गंभीर होता जा रहा है. खासकर युवाओं की घटती संख्या, जन्म दर में गिरावट और रूस-यूक्रेन युद्ध से हुई जनहानि की वजह से सरकार ने जनसंख्या बढ़ाने को 'राष्ट्रीय प्राथमिकता'. बना दिया है.

Advertisement
X
जनसंख्या बढ़ाने के लिए रूस छात्राओं को प्रेग्नेंट होने पर दे रहा कैश प्रोत्साहन (फोटो - Pexels)
जनसंख्या बढ़ाने के लिए रूस छात्राओं को प्रेग्नेंट होने पर दे रहा कैश प्रोत्साहन (फोटो - Pexels)

Russia population decline: रूस इन दिनों केवल अपने भू-राजनीतिक संघर्षों को लेकर ही नहीं, बल्कि एक गंभीर जनसंख्या संकट के कारण भी चर्चा में है. पिछले एक दशक में जन्म दर में भारी गिरावट, यूक्रेन युद्ध में हजारों युवाओं की मौत और बढ़ती पलायन दर ने रूस की आबादी को संकट में डाल दिया है.


रूस में गिरती हुई जनसंख्या दर को रोकने के लिए सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में कई नीतियां बनाई हैं. इनका उद्देश्य लोगों, खासकर महिलाओं को जल्दी शादी और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

इस संकट का समाधान खोजने में रूस सरकार ने एक असाधारण दिशा पकड़ी है — महिलाओं, विशेषकर युवा और स्कूल और कॉलेज की स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन देकर जनसंख्या वृद्धि की नीति लागू करना.

स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स को गर्भवती होने पर कैश प्रोत्साहन

रूस में तेजी से कम हो रही जनसंख्या और नीचे गिर रहे जन्मदर को को संतुलित करने के लिए कई सारी योजनाओं महिलाओं और बड़े परिवार के लिए चलाई जा रही है. लेकिन, सबसे ज्यादा जिस योजना ने ध्यान खींचा है, वो है कॉलेज और यहां तक की हाईस्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी प्रेग्नेंट होने पर कैश प्रोत्साहन देने की योजना कुछ जगहों पर चलाई जा रही है.  The Moscow Times और Fortune रिपोर्ट के अनुसार रूस के  साइबेरिया के केमेरोवो (Kemerovo), कारेलिया (Karelia), ब्रायन्सक (Bryansk), ओरयॉल (Oryol), टॉम्स्क (Tomsk) जैसे क्षेत्रों में ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जहां स्कूल या कॉलेज में पढ़ रही छात्राएं, यदि वे कम से कम 22 सप्ताह की गर्भवती हैं और सरकारी मेटरनिटी क्लिनिक में रजिस्टर्ड हैं, तो उन्हें 100,000 रूबल (लगभग ₹1 लाख) तक का वन-टाइम कैश बोनस दिया जाता है.

Advertisement

कम होती आबादी को बढ़ाने के लिए दिए जा रहे कैश प्रोत्साहन
यह भुगतान ऐसे समय में किया जा रहा है जब रूस में चल रहे पॉपुलेशन का संकट बढ़ता जा रहा है और इसके समाधान के रूप में इस तरह की योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. Fortune की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 की पहली छमाही के दौरान, रूस में केवल 599,600 बच्चे पैदा हुए - जो 25 वर्षों में सबसे कम और 2023 की इसी अवधि की तुलना में 16,000 कम है. ऐतिहासिक रूप से मासिक जन्म दर पहली बार 100,000 से नीचे आया है.

धीरे-धीरे घट रही है रूस की जनसंख्या
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने जुलाई में कहा था कि यह देश के भविष्य के लिए विनाशकारी है. रूस की जनसंख्या वर्तमान में लगभग 146 मिलियन है, जो 1990 के दशक के आरंभ में 148 मिलियन थी, तथा संयुक्त राष्ट्र ने भविष्यवाणी की है कि 2100 तक यह घटकर 74 मिलियन से 112 मिलियन हो जाएगी.

श्रेणी सहायता का प्रकार छात्रा के लिए लागू?
आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं मासिक भत्ता, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा हां, अगर पात्र हों
दूसरा या तीसरा बच्चा Maternity Capital (5 लाख रूबल तक) हां, लेकिन उम्र या शिक्षा नहीं देखी जाती
बड़े परिवार अतिरिक्त बोनस, हाउसिंग लाभ हां, सभी नागरिकों को

Advertisement

रूस में जनसंख्या वृद्धि के लिए स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को कैश प्रोत्साहन के अलावा भी कई सारी योजनाएं हैं, जिसके तहत वहां जन्मदर को बढ़ावा दिया जा रहा है. 

1. मैटरनिटी कैपिटल प्रोग्राम (Maternity Capital Program)

यह 2007 में शुरू हुआ था. इसका उद्देश्य दूसरे या तीसरे बच्चे के जन्म पर आर्थिक सहायता देना है. इसके तहत पहले बच्चे पर 5 लाख रूबल (₹4.5 लाख), दूसरे बच्चे पर अतिरिक्त 1.5 लाख रूबल का प्रोत्साहन दिया जाता है.

2. नकद प्रोत्साहन (Cash Incentives for Births)

कुछ क्षेत्रीय सरकारें पहले, दूसरे या तीसरे बच्चे के जन्म पर सीधे कैश बोनस देती हैं.

ब्रायन्सक रीजन: तीसरे बच्चे पर ₹1.5 लाख तक

यूलयान्वोस्क (Ulyanovsk): युवा मां को ₹2 लाख तक

चेलयाबिंस्क (Chelyabinsk): बड़े परिवारों के लिए ₹10 लाख (1 मिलियन रूबल) तक

3. हाउसिंग सब्सिडी (Housing Benefits)

बच्चों वाले परिवारों को घर खरीदने पर सब्सिडी, सस्ती ब्याज दर पर हाउसिंग लोन और कुछ क्षेत्रों में मुफ्त प्लॉट या जमीन भी दी जाती है

4. मासिक चाइल्ड अलाउंस (Monthly Child Allowance)

जन्म के बाद 18 साल तक बच्चों के पालन-पोषण के लिए मासिक भत्ते, कम आय वाले परिवारों के लिए अतिरिक्त सपोर्ट, भत्ता बच्चे की उम्र के अनुसार बढ़ता है

5. लंबी मैटरनिटी लीव और नौकरी की सुरक्षा

Advertisement

मां को 3 साल तक का मैटरनिटी लीव, पहले 1.5 साल तक वेतन के साथ छुट्टी और काम पर लौटने पर नौकरी की गारंटी.

6. टैक्स रियायत और सामाजिक लाभ

बड़े परिवारों को टैक्स में छूट, बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा और ट्रांसपोर्ट में सब्सिडी और Hero Mother/Father जैसे सम्मान और सामाजिक लाभ दिये जाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement