भारत के मानवरहित चंद्र अभियान चंद्रयान-1 पर लगे नासा के रेडार ने चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव पर बर्फ से भरे 40 गड्ढों का पता लगाया है.
नासा के मिनी एसएआर उपकरण ने बर्फीले पानी से भरे दो से 15 किलोमीटर व्यास वाले गड्ढों का पता लगाया है. नासा के एक बयान में कहा गया है कि इस खोज से भविष्य के अभियानों को एक नया लक्ष्य मिल गया है. माना जा रहा है कि इन गड्ढों में कम से कम 60 करोड़ मीट्रिक टन बर्फीला पानी है.
मिनी एसएआर प्रयोग के प्रमुख जांचकर्ता पॉल स्पूडिस ने कहा कि नयी खोज से पता चला है कि वैज्ञानिक, खोज और अभियान की दृष्टि से चंद्रमा कहीं अधिक दिलचस्प और आकषर्क मकाम है. नासा ने कहा कि यह परिणाम नासा के अन्य उपकरणों से की गई जांचों के परिणामों से मेल खाते हैं और इससे इस वैज्ञानिक समझ को बढ़ावा मिला है कि चंद्रमा पर पानी की विभिन्न किस्में पायी जाती हैं.