scorecardresearch
 

तीन महिलाओं ने ली सेल्फी, जानिए क्यों हजारों बार शेयर हो रही फोटो?

फेसबुक पेज से जब शेयर किया गया तो लोगों ने इस पर काफी गौर किया. फोटो के कैप्शन के साथ लिखा गया-  भारत का वह चेहरा जिसे वे लोग आपको नहीं दिखाएंगे.

Advertisement
X
फोटो सोर्स- The Uncanny Truth Teller 2/Facebook
फोटो सोर्स- The Uncanny Truth Teller 2/Facebook

फेसबुक पर तीन महिलाओं की एक फोटो वायरल हो रही है. ऊपरी तौर पर अगर देखें तो यह फोटो बहुत सामान्य है, लेकिन एक खास कारण से इसे काफी शेयर किया जा रहा है.

असल में भारतीय समाज में गोरेपन को लेकर खासतौर से क्रेज देखने को मिलता है और काले लोगों को भेदभाव का सामना भी करना पड़ता है. ज्यादातर ब्रांडिंग पोस्टर में भी सिर्फ गोरे चेहरे दिखाई देते हैं.

ऐसे में इस फोटो को The Uncanny Truth Teller 2 नाम के फेसबुक पेज से जब शेयर किया गया तो लोगों ने इस पर काफी गौर किया. फोटो के कैप्शन के साथ लिखा गया- The Faces of India they won't show you. यानी भारत का वह चेहरा जिसे वे लोग आपको नहीं दिखाएंगे.

39 हजार बार लोगों ने किया शेयर

Advertisement

इस फोटो में तीन महिलाएं सेल्फी ले रही हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये फोटो भारतीय महिलाएं की ही हैं या कहीं और की. इस फोटो को अब तक 39 हजार बार शेयर किया गया है. फोटोज में महिलाएं साड़ी में हैं और कई गहने भी पहनी हुई हैं.

कई लोगों ने इस फोटो को बेहद खूबसूरत बताया है और लिखा है कि यह तस्वीर हजारों शब्द बयां कर रही है. एक शख्स ने कमेन्ट करते हुए लिखा है कि बॉलीवुड को इस फोटो का संज्ञान लेना चाहिए. एक महिला ने लिखा है- 'ब्लैक इज ब्यूटीफुल.'

Advertisement
Advertisement