scorecardresearch
 

पायल रोहतगी साल के अंत तक शादी करेंगी

फ़िल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह इस साल के अंत तक शादी करने की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी

फ़िल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह इस साल के अंत तक शादी करने की तैयारी में हैं.

दोनों इन दिनों दिल्ली में अपनी फ़िल्म वैलेंटाइन नाइट्स की शूटिंग कर रहे हैं. रियलिटी शो सरवावर इंडिया के दौरान पायल रोहतगी को संग्राम सिंह से प्यार हो गया था.

पायल ने कहा कि हां, मैं संग्राम सिंह के साथ डेट पर हूं. हम दोनों शो पर मिले और हमारी कैमेस्‍ट्री बन गई.

उल्‍लेखनीय है कि संग्राम सिंह राष्‍ट्रमंडल खेलों के दौरान रेसलिंग में स्‍वर्ण पदक जीत चुके हैं और राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement