scorecardresearch
 

VIDEO: आपसे ज्यादा कमाता है गोलगप्पे वाला! शॉक दे देगी एक दिन की कमाई

pani puri seller income: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक गोलगप्पे वाले ने अपनी एक दिन की कमाई बताता है. जिसे सुनकर कई लोग हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement
X
पानीपूरी वाले की कमाई जान लोगों ने हैरानी जताई (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
पानीपूरी वाले की कमाई जान लोगों ने हैरानी जताई (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

आपमें से बहुत से लोगों को लगता होगा कि पानी पूरी बेचना बहुत ही मामूली सा काम है. जबकि इस बात से भी कोई इनकार नहीं कर सकता कि महिलाओं समेत अधिकतर लोगों को पानी पूरी खाना काफी अच्छा लगता है. अगर आपको लगता है कि गोलगप्पे बेचना फायदे वाला बिजनेस नहीं है, तो आप गलत हैं. एक गोलगप्पे वाले ने खुद अपनी कमाई लोगों को बताई है.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो पानी पूरी वाले से पूछता है कि आप एक दिन में कितनी कमाई कर लेते हो? इसके जवाब में वो बताता है कि उसकी हर दिन 2500 रुपये की कमाई हो जाती है. इस वीडियो को 15 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. हालांकि गोलगप्पे वाले ने अपना नाम नहीं बताया है.

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'ये काफी मेहनत करते हैं. इन्हें हर एक चीज खुद से तैयार करनी पड़ती है और फिर पूरा दिन खड़े रहकर उसे सर्व करते हैं. ये समझने वाली बात है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस तरह काम करना काफी मुश्किल है. कई बार बहुत गर्मी होती है और कई बार ठंड, हवा चल रही होती या बारिश होती है. बहुत बार तो चोर ही पैसे लेकर भाग जाते हैं. किसी इमारत के भीतर काम करना आसान है.'

Advertisement

तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत गलत है. अगर कोई इस वीडियो को देखकर इन्हें लूट ले तो? आपको कम से कम उनका चेहरा ब्लर करना चाहिए था. वो काफी मेहनत करते हैं और आप इस तरह उनकी पहचान बताकर उन्हें खतरे में डाल रहे हैं.'

हालांकि कई लोगों ने गोलगप्पे वाले की महीने की कमाई जानकर खुशी भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि शायद ये कुल खर्च और बचत में कन्फ्यूज हो गया है. कई लोगों ने गोलगप्पे वाले की महीने और साल की कमाई का ही हिसाब लगा लिया.

उन्होंने कहा कि अगर ये दिन का 2500 रुपये कमाता है. तो महीने का 75000 हो गया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उसे टैक्स और दुकान का किराया नहीं देना पड़ता, इसलिए भी अच्छी खासी कमाई हो जाती होगी.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement