scorecardresearch
 

अब 60 दिन पहले बुक होंगे रेलवे टिकट

रेलवे ने अपने टिकट रिजर्वेशन के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. अब रेलवे के टिकट यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले बुक कराए जा सकेंगे. अब तक 120 दिन यानी 4 महीने पहले ही टिकट बुक कराने की व्‍यवस्‍था थी.

Advertisement
X

रेलवे ने अपने टिकट रिजर्वेशन के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. अब रेलवे के टिकट यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले बुक कराए जा सकेंगे. अब तक 120 दिन यानी 4 महीने पहले टिकट बुक कराने की व्‍यवस्‍था थी.

नए नियम 1 मई से लागू होंगे. जिन लोगों ने पहले ही टिकट बुक करा लिए हैं उनपर ये नियम लागू नहीं होगा.

रेलवे द्वारा यहां जारी एक अधिसूचना के मुताबिक आरक्षित टिकटों की बुकिंग की अग्रिम अवधि एक मई से 120 दिन से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोडकर) रहेगी. हालांकि 30 अप्रैल तक अग्रिम आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था लागू रहेगी.

रेलवे ने दलालों को थोक में टिकटें बुक कराने की व्यवस्था से रोकने के इरादे से ऐसा कदम उठाया है क्योंकि ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि दलाल काफी पहले बड़ी संख्या में टिकटें बुक करा लेते हैं.

आमतौर पर सामान्य यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से महीने दो महीने पहले टिकटें बुक कराते हैं. रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक विदेशी पर्यटको के लिए 365 दिन की सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement