scorecardresearch
 

आली रे आली Mumbai Police! मायानगरी के सुपरकॉप्स के लिए बना गाना, सोशल मीडिया पर VIRAL

मायानगरी मुंबई के सुपरकॉप के सम्मान में मुंबई पुलिस ने एक खास म्यूजिक वीडियो शेयर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे फोर्स के ही एक साथी ने तैयार किया है. इस गाने का टाइटिल है- आली रे आली मुंबई पुलिस.

Advertisement
X
मुंबई पुलिस पर बना गाना
मुंबई पुलिस पर बना गाना

देश भर में मुंबई पुलिस की तेजी और वीरता विख्यात है. दिन रात पूरे कमिटमेंट के साथ शहर की रक्षा करने वाले यहां के पुलिसकर्मियों को अक्सर सुपरकॉप भी कहा जाता है. इन्हीं सुपरकॉप के सम्मान में मुंबई पुलिस ने एक खास म्यूजिक वीडियो शेयर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे फोर्स के ही एक साथी ने तैयार किया है. इस गाने का टाइटिल है- आली रे आली मुंबई पुलिस...
 
वीडियो के कैप्शन में विभाग ने लिखा है- “आली रे आली मुंबई पुलिस! पीसी मयूर राणे द्वारा जुनून के साथ तैयार किया गया यह गीत शहर के रक्षकों की वीरता और प्रतिबद्धता के लिए एक श्रद्धांजलि है. आशा है कि इसे सुनने से आपके अंदर भी उतनी ही गर्व की भावना जागृत होगी जितनी हमारे भीतर होती है.''

वीडियो में विभिन्न रैंकों के पुलिस कर्मियों की एक झलक दिखाई गई है. इसमें पुलिस को शहर के निवासियों को खतरनाक परिस्थितियों से बचने में मदद करते हुए भी दिखाया गया है. वीडियो 14 घंटे पहले पोस्ट किया गया था. तब से अब तक इसे 1.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट को 12,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट किए.


 
मुंबई पुलिस के वीडियो पर क्या बोले इंस्टाग्राम यूजर्स?

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'अच्छा काम मुंबई पुलिस. मुंबईकर होने पर गर्व है'. दूसरे ने कहा- 'इस गाने का हर शब्द अपनी मुंबई पुलिस के बारे में सब कुछ पूरी तरह से परिभाषित करता है.' एक अन्य ने लिखा- 'इसे सुनकर हमारी शाम बन गई'. एक यूजर ने कहा- 'इस गाने को सुनने के बाद रोंगटे खड़े हो गए और आंखों में आंसू आ गए.'

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस ने कोई म्यूजिक वीडियो शेयर किया है. विभाग का अपना बैंड है जिसे खाकी स्टूडियो कहा जाता है. यह मुंबई पुलिस के विभिन्न स्टेशनों के व्यक्तियों का एक समूह है जो हिट ट्रैक की खूबसूरत धुनें बजाने के लिए मिलकर काम करते हैं. टीम समय-समय पर जनता के लिए प्रदर्शन भी करती रहती है.

दुनिया ने माना मुंबई पुलिस का लोहा

बताते चलें कि मुंबई पुलिस की शौर्य और वीरता हमेशा ही देखने को मिलती रही है. उदाहरण के तौर पर 26/11 के मुंबई हमले में पूरी दुनिया ने मुंबई पुलिस का लोहा माना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement