लंदन में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKON) के गोविंदा रेस्टोरेंट में घुसकर एक युवक का चिकन खाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ssaratht नाम के हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.
वीडियो के साथ ही शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि - यह अफ्रीकी-ब्रिटिश युवक इस्कॉन के गोविंदा रेस्टोरेंट में घुस गया - यह जानते हुए भी कि यह शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट है. फिर पूछा कि क्या वहां मांस उपलब्ध है, फिर अपना केएफसी का डिब्बा निकाला और न सिर्फ चिकन खाया बल्कि वहां काम कर रहे और खान खा रहे दूसरे लोगों को भी ऑफर किया.
रेस्टोरेंट के काउंटर पर निकालकर रख दिया चिकन
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट के अंदर काउंटर पर आकर वहां के स्टाफ से पूछता है कि क्या यह एक शाकाहारी रेस्टोरेंट है, क्या यहां चिकन या मीट नहीं मिलता है, क्या यहां ऐसा कुछ भी नहीं मिलता है?
जब स्टाफ ने उन्हें बताया कि यहां नॉनवेज क्या, प्याज और लहसुन से बने खाने की चीज भी उपलब्ध नहीं है. इसके बाद वह युवक अपने बैग से केएफसी चिकन बकेट निकालकर काउंटर पर रख देता है और उससे फ्रायड चिकन निकाल कर खाने लगता है.
स्टाफ के मना करने पर भी नहीं माना शख्स
उसकी ये हरकत देख रेस्टोरेंट के स्टाफ उसे वहां से निकल जाने को कहते हैं. इसके बावजूद वह रेस्टोरेंट में घूम-घूम कर चिकन खाना शुरू कर देता और वहां बैठे ग्राहकों की मेच के पास चला जाता है. फिर से रेस्टोरेंट के दूसरे स्टाफ ऐसा करने से मना करते हैं और वहां से निकल जाने को कहते हैं, लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
रेस्टोरेंट में लोगों को चिकन खाने का दिया ऑफर
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में घुसा शख्स अफ्रीकी-ब्रिटिश मूल का प्रतीत होता है. उसने वहां के स्टाफ और ग्राहकों को भी चिकन खाने का ऑफर दिया. जब वह एक ग्राहक की मेज के पास पहुंचता है तो वहां बैठी एक महिला भी उससे कहती दिखती है कि आप जो कर रहे हैं वह इस जगह के नियमों का उल्लंघन है. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.
सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
सोशल मीडिया पर इस इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा दिख रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह कृत्य नस्लीय भावना से प्रेरित था या लोगों की धार्मिक आस्थाओं का अपमान करने के इरादे से किया गया था.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि किसी भी रेस्टोरेंट में बाहर का खाना लाना प्रतिबंधित है. इस्कॉन में मांस लाना न केवल अपमानजनक है, बल्कि हमारे सिद्धांतों पर भी हमला है. इस पर कार्रवाई जरूरी है.
नोट - Aajtak.in इस वायरल वीडियो की सत्यता और स्थान की पुष्टि नहीं करता है.