महाराष्ट्र के पाटण से सडावाघापुर जाने वाले रास्ते पर गुजरवाडी का टेबल पॉइंट स्थित है. यहां बुधवार की शाम स्टंट के चक्कर में एक युवक कार सहित 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि स्टंट करते समय चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया होगा. इस वजह से कार सीधे खाई में जा गिरी. इस हादसे में कराड़ तालुका के साहिल अनिल जाधव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्टंट करने के चक्कर में कार को खाई में कुदाया
बताया जाता है कि साहिल और उसके दोस्त टेबल पॉइंट परिसर में कार से स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान कार से नियंत्रण हट गया और वह सीधे 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. नीचे गिरने के बाद कार खाई में फंस गई थी.
घाटी वाले रास्ते में एक समतल जगह है 'टेबल पॉइंट'
पाटण से तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर पाटण-सडावाघापुर मार्ग पर स्थित गुजरवाडी गांव के पास घाटी वाले रास्ते में एक जगह समतल स्थान है. ये जगह 'टेबल पॉइंट' के नाम से जानी जाती है. इस स्थान के दोनों ओर गहरी खाइयां हैं. उल्टा वॉटरफॉल देखने व फोटोशूट के लिए रोजाना कई पर्यटक आते हैं.
टेबल पॉइंट पर नहीं है कोई सुरक्षा व्यवस्था
इस टेबल पॉइंट परिसर में किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षात्मक रेलिंग नहीं होने के कारण यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए अत्यंत खतरनाक बन गया है. इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं.
स्थानीय लोगों ने की है रेलिंग लगाने की मांग
इस जगह पर पुलिस की भी कोई तैनाती नहीं होती है. इस वजह से यहां हुड़दंग मचाने वाले लोगों का भी जमावड़ा रहता है. यही कारण है कि कई बार यहां ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. इन हादसों की वजह से स्थानीय ग्रामीणों ने रेलिंग लगाने, सुरक्षा को लेकर साइनबोर्ड लगाने की मांग की है.