scorecardresearch
 

आवारा कुत्तों के हमले में एक्ट्रेस बुरी तरह जख्मी, CCTV फुटेज वायरल

क्वीन के कन्नड़ रिमेक में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा रहीं साउथ की अभिनेत्री पारुल यादव को आवारा कुत्तों ने जख्मी कर दिया. देखें सीसीटीवी फुटेज...

Advertisement
X
घायल एक्‍ट्रेस
घायल एक्‍ट्रेस

मुंबई की कॉलोनियों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इन कुत्तों ने ताजा घटना में एक एक्ट्रेस पर हमला कर दिया. इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुत्तों ने एक्ट्रेस पर कितनी बुरी तरह से हमला किया.

टीवी और कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस पारुल यादव मुंबई के उपनगर जोगेश्वरी में रहती हैं. 23 जनवरी की शाम करीब 6 बजे वो अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए निकली थीं. तभी 6 आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया. पारुल ने पालतू कुत्ते को बचाने की कोशिश की. लेकिन कुत्तों ने उन्हें बुरी तरह नोंच खाया.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग वहां से गुजर रहे हैं लेकिन कोई उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया. बाद में एक पड़ोसी और ऑटो वाला पारुल की मदद के लिए दौड़े. तब तक पारुल के चेहरे, हाथ, टांग, गर्दन पर काटे जाने के अलावा सिर पर भी 3 इंच गहरा जख्म हो गया था. बुरी तरह जख्मी पारुल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Advertisement

मॉडल से अभिनेत्री बनी पारुल कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. पारुल ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल भाग्यविधाता से की. कन्नड फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने 2011 में 'गोविंदया नमहा' से आगाज किया. पारुल मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. बीते साल उन्होंने राम गोपाल वर्मा की कई भाषाओं में बनी फिल्म 'किलिंग वीरप्पन' में भी अहम रोल निभाया था.

Advertisement
Advertisement