सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के लिए 14 लाख का लग्जरी सूटकेस खरीदा है. इस शख्स का नाम अजय ठाकोर है, जो डॉक्टर मल्टीमीडिया के सीईओ हैं और सोशल मीडिया पर 'ऐस रॉजर्स' नाम से मशहूर हैं.
क्या खास है इस सूटकेस में?
अजय ने जो सूटकेस खरीदा है, वह लग्जरी ब्रांड लुई वुइटन (Louis Vuitton) का है. कंपनी ने इसका नाम 'बोन ट्रंक' रखा गया है. यह हड्डी के आकार का एक खास डिजाइन वाला सूटकेस है. इसकी खासियत है कि इसमें कुत्ते के बैठने के लिए अलग से जगह बनाई गई है. साथ ही इसमें कुत्ते के खाने के लिए दो बाउल भी एड हैं.
इसके अलावा, इसमें लकड़ी की एक ट्रे और दो कटोरे भी हैं. यह बैग हाई-क्वालिटी मटीरियल से बना है और इसमें कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी दिया गया है.
देखें वायरल वीडियो
वीडियो पर लोगों का गुस्सा
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कई लोग अजय की आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इतने पैसे कुत्तों के शेल्टर या जरूरतमंदों की मदद के लिए दान किए जा सकते थे.
एक यूजर ने लिखा, 14 लाख में सैकड़ों बेसहारा कुत्तों की जिंदगी सुधारी जा सकती थी, लेकिन यहां सिर्फ दिखावा हो रहा है. वहीं, दूसरे ने कहा, 'इतना पैसा खर्च करना असंवेदनशीलता दिखाता है. हालांकि, कुछ लोगों ने अजय का बचाव भी किया. एक फैन ने लिखा, 'हर किसी का हक है कि वह अपने पैसे को अपनी मर्जी से खर्च करे.'
लुई वुइटन जैसे लग्जरी ब्रांड न केवल इंसानों के लिए, बल्कि पालतू जानवरों के लिए भी प्रीमियम प्रोडक्ट्स बनाते हैं. ये प्रोडक्ट्स पालतू जानवरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए जाते हैं, जिनमें स्टाइल, आराम और लग्ज़री का खास ख्याल रखा जाता है. लुई वुइटन पालतू कुत्तों के लिए हाई-क्वालिटी लेदर से बने डॉग कॉलर और लीश (पट्टा) भी बेचता है. इसके अलावा, पालतू कुत्तों के लिए खास डॉग कैरियर्स बनाए जाते हैं, जो उन्हें आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देते हैं. इन प्रोडक्ट्स कीमत लाखों में होती है.