गिनीज रिकॉर्ड बुक में नाम होना किसी के लिए भी सम्मान की बात होती है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का नया एडिशन आ गया है जिसमें 58 रिकॉर्ड भारतीयों के
नाम हैं.
इन रिकॉर्ड धारियों के बीच एक हैं विजय कुमार जिनके मुह में 32 नहीं बल्कि 37 दांत हैं मतलब कि बत्तीसी नहीं सैंतीसी. इसी तरह सबसे छोटी गाय का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है. जो मात्र 24.07 इंच (61.1) की है.
ज्योति आम्गे के नाम सबसे छोटी महिला (जीवित) का रिकॉर्ड रहा. ज्योति इसके पहले विश्व की सबसे छोटी किशोर थीं. लेकिन पिछले साल वह 18 साल की हो गईं.
सबसे लंबी मोटरसाइकिल (26.29 मी.) का रिकॉर्ड भी भारत के नाम रहा. इस मोटरसाइकिल को गुजरात (जामनगर) के निवासी भारत सिंह परमार ने बनाया है. हैदराबाद के आहर्या माकुनुरी श्रीनिवास ने दुनिया की सबसे बड़ी बॉल पेन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह पेन 9 किलोग्राम भारी और 5.5 मी लम्बी है.
पीएम नरेंद्र मोदी के गांव के नाम भी एक रिकॉर्ड रहा. पीएम के गांव के नाम सबसे बड़ा ग्रीटिंग कार्ड बनाने का रिकॉर्ड रहा.
पुणे के रहने वाले एक शख्स ने अपने हाथ में 23 टेनिस बॉल एक साथ पकड़ने का रिकॉर्ड बना लिया वहीं चेन्नई के जगतीस ने अपने ऑटो रिक्शा को एक पहिए पर 2.2 किमी तक चलाकर इतिहास रच दिया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अलग-अलग कैटेरगी के लिए 39,740 आवेदन आए थे. सबसे ज्यादा आवेदक (12,393) अमेरिका से थे वहीं भारत से 3,253 आवेदन किए गए थे.