पाकिस्तान के घर में घुसकर भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. भारतीय वायु सेना की साहस भरी कार्रवाई से भारतीय तो खुश हैं ही, अफगानिस्तानी भी पाकिस्तान को आईना दिखा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें अफगानिस्तानी पाक की खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं. कुछ ने तो पाक को बड़े बोल ना बोलने की नसीहत भी दी है.
इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश के आतंकियों के खिलाफ हुए एनकाउंटर और उससे पहले भारतीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ पर हुए हमले के बाद भी अफगानिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान पर चुटकुले शेयर किए थे.
देखिए हंसते-हंसते अफगानिस्तानियों ने कैसे पाकिस्तान के मजे लिए हैं-