scorecardresearch
 

अगर वफादार पति चाहिए तो...

यह खबर उन लड़कियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो इन दिनों अपने जीवनसाथी की तलाश कर रही हैं. तेज बुद्धि वाले पति पाने की एक और खूबसूरत वजह.. यह हमेशा तो सही नहीं होता लेकिन एक अध्ययन के मुताबिक तेज बुद्धि वाले मर्द की पत्नी को धोखा मिलने की आशंका कम होती है.

Advertisement
X

यह खबर उन लड़कियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो इन दिनों अपने जीवनसाथी की तलाश कर रही हैं. तेज बुद्धि वाले पति पाने की एक और खूबसूरत वजह.. यह हमेशा तो सही नहीं होता लेकिन एक अध्ययन के मुताबिक तेज बुद्धि वाले मर्द की पत्नी को धोखा मिलने की आशंका कम होती है.

लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स एंड पॉलिटिकल के ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन को अंजाम दिया और पाया कि बेवफा मर्द अपने वफादार साथी की तुलना में कम बुद्धि वाले होते हैं और इसकी वजह इंसान के क्रमागत विकास में छुपी है.

हालांकि अध्ययन में सामाजिक प्रवृत्ति के आधार पर ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं पाया गया जो यह बता सके कि बुद्धिमान महिलाएं बाकियों की तुलना में ज्यादा वफादार होती हैं. शोधकर्ताओं ने दो बड़े अमेरिकी सर्वे का विश्लेषण किया जोकि हजारों किशोरों और नौजवानों के आईक्यू और सामाजिक रवैये पर आधारित था. उन्होंने पाया कि जिन मर्दों का आईक्यू ज्यदा होता है वे एक विवाह और यौन विशिष्टता पर पूरा यकीन करते हैं.

डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर में शीर्ष शोधकर्ता डॉ. सतोशी कानाजवाना ने बताया, ‘विश्लेषण में पाया गया कि तेज बुद्धि वाले शख्स कम बुद्धि वालों की तुलना में एक विवाह की प्रथा और यौन विशिष्टता को बहुत अहमियत देते हैं.’

Advertisement
Advertisement