दर्जनों गर्लफ्रेंड्स के साथ पार्टी करने वाले करोड़पति व्यापारी ट्रैवर्स बेयोन एक बार भी चर्चा में हैं. असल में ट्रैवर्स, अपनी पत्नी के साथ मिलकर, नई गर्लफ्रेंड्स की तलाश कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले करोड़पति व्यापारी ट्रैवर्स बेयोन और उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. ट्रैवर्स आए दिन महिलाओं के साथ पार्टी किए जाने की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इससे लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा था कि क्या उनकी पत्नी उन्हें ये सब करने से नहीं रोकती. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके पीछे की वजह बताई है.
आमतौर पर 30 से अधिक महिलाओं के साथ पार्टी करने वाले ट्रैवर्स का कहना है कि सुखी जीवन की चाबी एक अच्छी पत्नी ढूंढना है. उन्होंने अपनी पत्नी ताएशा बेयोन के साथ तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं. 50 साल के ट्रैवर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, अपने नियमों पर जिंदगी जीने को लेकर आपके बारे में वो क्या बोलते हैं इसकी परवाह मत करो. मेरी गर्लफ्रेंड्स मेरी पत्नी की भी गर्लफ्रेंड्स हैं.' ट्रैवर्स के इस पोस्ट पर कई लोग उसका सपोर्ट कर रहे हैं, तो कई आलोचना भी कर रहे हैं.
कहां से आता है इतना पैसा?
ट्रैवर्स की पत्नी ताएशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिंक शेयर किया है. इसमें उसने महिलाओं से अपनी गर्लफ्रेंड बनने के लिए अप्लाई करने को कहा है. इसमें गर्लफ्रेंड में होने वाली जरूरी खूबियों के बारे में बताया गया है. ट्रैवर्स अपने परिवार के साथ 15 बेडरूम और 19 बाथरूम वाले घर में रहते हैं. कपल के चार बच्चे भी हैं.
ऐसा कहा जाता है कि ट्रैवर्स के पास 140 मिलियन पाउंड की संपत्ति है. इसमें से अधिकतर पैसा तंबाकू कंपनी से आता है. इसकी शुरुआत ट्रैवर्स के माता-पिता ने की थी और ट्रैवर्स 1990 के दशक में कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे. ताएशा ट्रैवर्स की दूसरी पत्नी है. ट्रैवर्स पहले फुटबॉलर भी थे, लेकिन चोट लगने के कारण रिटायर हो गए. इसके अलावा उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की है.