scorecardresearch
 

बेटी के लिए होम गार्ड चलाता है ऑटोरिक्शा, अब दूर होगी दिक्कत

खान ने बताया था कि उन्हें बेटी की फीस के अलावा और भी खर्च के लिए पैसे देने पड़ते हैं और एक नौकरी से यह खर्च नहीं निकलता.

Advertisement
X
जावेद खान
जावेद खान

हैदराबाद के एक ट्रैफिक होम गार्ड को मदद करने के लिए मंत्री और नेता सामने आए हैं. इससे पहले मीडिया में यह खबर आई थी कि जावेद खान बेटी को अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था देने के लिए ड्यूटी के बाद ऑटोरिक्शा चलाते हैं.

सोशल मीडिया पर खान की स्टोरी काफी शेयर की गई थी और लोगों ने उनकी मदद की मांग की थी. खान दिन में ट्रैफिक होम गार्ड के तौर पर काम करते हैं और उसके बाद बचे हुए समय में ऑटो चलाते हैं. लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दोनों ही काम काफी मुश्किल है, इसलिए प्रशासन को खान की मदद करनी चाहिए.

खान ने एक न्यूज एजेंसी को बताया था कि उन्हें बेटी की फीस के अलावा और भी खर्च के लिए पैसे देने पड़ते हैं और एक नौकरी से यह खर्च नहीं निकलता.

Advertisement

तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने अब खान की बेटी को स्कॉलरशिप देने का वादा किया है. वहीं एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने खान की कड़ी मेहनत की तारीफ की है और कहा हैं कि उन्होंने माइनॉरिटी मिनिस्टर से मदद के लिए बात की है.

Advertisement
Advertisement