ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने के मुफ्त गुर सिखाने वाली संस्था सुपर-30 के संस्थापक ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उनसे गरीब वर्ग के बच्चों के लिए इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बैठने के लिए तीन अवसरों की अनुमति प्रदान किये जाने का आग्रह किया.
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने सिंह को बताया कि सुपर-30आने वाले वषरे में संस्थान में छात्रों की संख्या 30 से बढ़ाकर 60 करेगा और इसमें सभी राज्यों से छात्रों को लिया जायेगा.
मुलाकात के बाद कुमार ने कहा ‘‘ मैंने उनसे कहा कि गरीबों और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए परीक्षा में बैठने के लिए अवसरों की संख्या कम से कम तीन होनी चाहिए. क्योंकि उनकी तैयारी देर से शुरू होती है और वे हानि की स्थिति में होते हैं.’’ अभी आईआईटी प्रतिष्ठित संस्थाओं में नामांकन के लिए सभी श्रेणी के छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए दो मौके देती है.
आनंद कुमार सुपर-30कार्यक्रम का संचालन पिछले सात वषरे से कर रहे हैं जिसमें बिहार और झारखंड के छात्र शामिल हैं.