कुत्ते इंसान के सबसे सच्चे दोस्त होते हैं और उनमें वफादारी कूट-कूटकर भरी होती है. इसलिए उनकी मांग भी बहुत ज्यादा है. उनकी कई नस्लें हैं और उसके हिसाब से उनके दाम तय होते हैं. लेकिन अभी चीन की राजधानी पेइचिंग से एक खबर आई है जिसके मुताबिक एक सिंह जैसा दिखने वाला कुत्ता एक करोड़ 20 लाख यूआन (लगभग 12 करोड़ रुपये) में बिका और यह किसी कुत्ते के लिए दी गई अधिकतम कीमत है.
चीन के अखबार छिनचियांग इवनिंग न्यूज ने यह खबर प्रकाशित की है. उसके मुताबिक एक साल के एक गोल्डन बालों वाले मैस्टिफ को एक प्रॉपर्टी डेवलपर ने एक करोड़ 20 लाख यूआन देकर खरीदा. यह कुत्ता वहां के चाओचियांग में आयोजित लग्जरी पेट फेयर में बिकने आया हुआ था.
कुत्ते के ब्रीडर चांग जेनग्युन ने बताया कि इन कुत्तो में सिंह का खून है और मैस्टिफ जाति के कुत्तों में यह श्रेष्ठतम है. उसने यह भी बताया कि लाल बालों वाले एक और कुत्ते को 60 लाख यूआन में बेचा गया था.
इस जाति के कुत्ते बड़े और खूंखार होते हैं. उनके गले में अयाल होते हैं और वे देखने में शेर की तरह लगते हैं.तिब्बत के मैस्टिफ जाति के कुत्ते दुर्लभ हैं और चीन के धनाढ्य वर्ग में उन्हें एक प्राइज की तरह माना जाता है. इस कारण इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं.
यह कुत्ता 31 इंच ऊंचा और 90 किलो का है. उसका नाम गुप्त रखा गया है. इसके पहले एक और रेड मैस्टिफ के एक करोड़ यूआन में बिकने की बात सामने आई थी. उसका नाम था बिग स्पलैश और वह 2011 में बिका था.