scorecardresearch
 

बिस्तर पर रखी नोटों की गड्डियां... रेड में जब्त ये करोड़ों रुपये किसके हैं?

सोशल मीडिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जब्त किए गए कैश की तस्वीर वायरल हो रही है. यूजर्स इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये पैसे किसके हैं. 

Advertisement
X
ED की छापेमारी में बरामद कैश (Pic- ट्विटर)
ED की छापेमारी में बरामद कैश (Pic- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड में ईडी का छापा
  • बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड की सत्ताधारी पार्टी (JMM) के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के 18 ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा. इस दौरान ED ने एक आरोपी हीरा भगत के आवास से 3 करोड़ रुपये से अधिक कैश जब्त किया. सोशल मीडिया पर जब्त किए गए कैश की तस्वीर वायरल हो रही है. यूजर्स इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये पैसे किसके हैं? 

दरअसल, शुक्रवार (8 जुलाई) को साहिबगंज जिले के बरहेट और राजमहल में पंकज मिश्रा के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. मामला माइनिंग घोटाले से जुड़ा हुआ है. इस दौरान मिश्रा के करीबी हीरा भगत के आवास से ED ने बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की. नकदी इतनी बड़ी मात्रा में थी काफी देर तक नोटों की गिनती चलती रही. 

बताया जा रहा है कि ED ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है. मिले कैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. किसी यूजर ने कहा- खजाना मिल गया, तो किसी ने लिखा- प्रतिनिधि के करीबी घर में इतना कैश देखकर दिमाग घूम गया. 

ट्विटर पर @CPChinda नाम के यूजर ने लिखा- बिहार की तरह झारखंड भी एक गरीब राज्य है. ED की छापेमारी में तीन करोड़ नकद बरामद हुआ. राजनेता गरीब से गरीब राज्य को लूटने से नहीं कतराते. बीजेपी ने भी इस मसले पर राज्य सरकार को घेरा है. 

Advertisement

क्या है मामला? 

दरअसल, यह मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन लीज और शेल कंपनियों में उनके और उनके करीबियों की हिस्सेदारी से जुड़ा है. जिसको लेकर PIL दायर कर CBI और ED से जांच कराए जाने की मांग की गई थी. अब मामला हाई कोर्ट में है, जहां इसकी सुनवाई चल रही है. 

 

Viral News: कंपनी ने गलती से भेजी करोड़ों सैलरी, इस्तीफा देकर भाग गया बंदा!

Advertisement
Advertisement