scorecardresearch
 

महिला ने कराए जीभ के 2 टुकड़े ताकि एक साथ पी सके 2 ड्रिंक

एक महिला को अपने शरीर में परिवर्तन कराने का काफी शौक है, इसी शौक की वजह से महिला ने अपनी जीभ को बीच से विभाजित कर लिया है. और अब वह एक साथ अलग-अलग चीजों का स्वाद ले रही हैं.

Advertisement
X
Brianna Mary Shihadeh (instagram/flower.friendly)
Brianna Mary Shihadeh (instagram/flower.friendly)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने जीभ को किया बीच से विभाजित
  • शरीर में परिवर्तन करने का महिला को शौक

कैलिफ़ोर्निया की रहने वाली ब्रायना मैरी शिहादेह को अलग ही शौक है. ब्रायना एक ड्रेडलॉक कलाकार हैं, जिन्हें शरीर में बदलाव का शौक है, उन्होंने ऑपरेशन के जरिए अपनी जीभ के दो टुकड़े करा लिए हैं.

अपनी इस कोशिश की वजह से वह अब एक ही समय में दो अलग-अलग चीजों का स्वाद ले सकती है. ब्रायना इस शौक की वजह से काफी फेमस हो चुकी हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 28 हजार फॉलोवर हो चुके हैं. 

अपनी जीभ को बीच से डिवाइड करने के बाद ब्रायना अब एक ही समय में दो अलग - अलग चीजों का टेस्ट ले सकती हैं. ब्रायना ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. ब्रायना उस वीडियो में एक ही समय में स्प्राइट (सॉफ्ट ड्रिंक) और पानी पीने की कोशिश करती हैं.

वीडियो में कैप्शन दिया गया है "आप पहले कौन से दो फ्लेवर ट्राई करेंगे?" बाद में वह वीडियो में एक साथ दो ड्रिंक टाई करती नजर आती हैं.

ब्रायना मैरी शिहादेह नीचे झुकती हैं और अपनी विभाजित जीभ से एक ही समय में दोनों ड्रिंक्स का स्वाद लेने लगती हैं. इसे चखने के बाद, उन्होंने वीडियो पर कैप्शन में लिखा, 'यह मेरे दिमाग को अजीब लगता है.' इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, साथ ही इस वीडियो पर 12 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

Advertisement

खतरनाक है ये प्रक्रिया

मेडिकल साइंस के अनुसार जीभ को दो भागो में विभाजित करना काफी खतरनाक है, और इससे ब्रेन हैम्रेज, इंफेक्शन और नसों के डैमेज होने का काफी खतरा रहता है. 

 

Advertisement
Advertisement