नगालैंड के बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) अपने मजाकिया अंदाज के चलते हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके पोस्ट लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. हाल में उन्होंने ऐसा ही कुछ किया. तेमजेन ने एक कार्टून कपल की फोटो शेयर की.
T-मैन आ गया, चलो जिंदगी न मिलेगी दोबारा
इसमें लड़की कह रही है कि- हम आखिकार नगालैंड आ गए. उम्मीद है कि टी-मैन हमें आकर घुमाने ले जाएगा. फोटो के कैप्शन में तेमजेन ने लिखा- क्या टी-मैन आएगा, इंतजार कीजिए अगले पोस्ट का. वहीं अगले पोस्ट में तेमजेन ने खुद को टी मैन के रूप में दिखाया है और लिखा है- चलो जिंदगी न मिलेगी दोबारा. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- आपने याद किया, और हम चले आए, पर अब जाए कहा? इंतजार कीजिए!
'आओ चलें नगालैंड की हसीन वादियों में'
तीसरे पोस्ट उनका कार्टून कैरेक्टर कपल को लेकर उड़ता दिख रहा है और कैप्शन में लिखा है- 'आओ चलें नगालैंड की हसीन वादियों में आपके T-Man के साथ! Dzuleke, Dzukou हो या Khonoma, मज़ा तो बराबर आयेगा ये लिख के लेना आज के लिए इतना ही... Khatam Tata Bye Bye' . माना जा रहा है कि पोस्ट के जरिए तेमजेन नगालैंड टूरिज्म को प्रमोट कर रहे हैं.
'जहां भी भंडारा हो ले चलिए सर'
तेमजेन के हर पोस्ट की तरह इन सभी पोस्ट पर भी लोग खूब कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- तितली बनू उड़ती फिरू मस्त गगन में with T- Man and the power of Nagaland Huuussss!!!. एक अन्य यूजर ने लिखा-टी-मैन जब आप नगालैंड के इतने अच्छे ब्रांड एंबेसडर हैं, तो बॉलीवुड के हीरो की जरूरत किसे है? एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- जहां भी भंडारा हो ले चलिए सर.
'ये तेमजेन का स्टाइल है'
बता दें कि हाल में तेमजेन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे थे. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि तमाम कलाकार एक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य कर रहे हैं. बाद में नगालैंड की यात्रा करने वाले लोग भी इनके साथ थिरकते दिखाई देते हैं. इसी दौरान तेमजेन भी डांस करने लगे. उन्होंने इस डांस का पूरा लुत्फ उठाया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा है,'ये बाबुराओ का नहीं, तेमजेन का स्टाइल है.