सोशल मीडिया पर इस वक्त RCB की जबरदस्त चर्चा हो रही है. फैंस को अब यकीन होने लगा है कि इस बार RCB के हाथ IPL की ट्रॉफी लग ही जाएगी. इस सीज़न में RCB की पूरी टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है.फिर चाहे बात विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की हो या टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग की.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 जून को अपना चौथा IPL फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. सितारों से सजी यह टीम भले ही हमेशा कागजों पर मज़बूत दिखाई देती रही हो, लेकिन इस बार प्रशंसकों और शुभचिंतकों को पूरा भरोसा है कि यही वो साल हो सकता है, जब RCB आखिरकार प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम करेगी.
इसी वजह से RCB फैंस की मीम्स की आंधी भी आ गई है. RCB फैंस कई मजेदार मीम्स शेयर किये हैं, जो उनकी बैचेनी भी दिखाते हैं.ये उम्मीद साफ झलकती है कि इस बार RCB फाइनल न जीतने का कलंक ज़रूर मिटा देगी. आइये देखते हैं कुछ मजेदार मीम्स.
RCB ने चौथी बार फाइनल में धमाका किया, लेकिन जीत की ख्वाहिश फिर भी अधूरी ही रह गई.
इस बीच एक इस मीम्स की चर्चा हो रही है.
इस बार RCB फाइनल नहीं जीता तो...
RCB के प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद ये मीम इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया.
.
'RCB जीतनी नहीं चाहिए बस'
2008 से 2024 के बीच RCB के ट्रॉफी कैबिनेट का टाइमलैप्स
कुछ ऐसे भी मजाक बनाया गया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL के इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई. बेंगलुरु ने 2009 में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन तब खिताब हाथ से फिसल गया था. अब देखना ये होगा कि क्या इस बार बेंगलुरु फाइनल में जीत दर्ज कर 'चोकर' का टैग हमेशा के लिए मिटा पाएगी.