scorecardresearch
 

'तुमसे ना हो पाएगा...,' चौथी बार IPL फाइनल में RCB, सोशल मीडिया पर ये मीम्स हुए वायरल

सोशल मीडिया पर इस वक्त RCB की जबरदस्त चर्चा हो रही है. फैंस को अब यकीन होने लगा है कि इस बार RCB के हाथ IPL की ट्रॉफी लग ही जाएगी. इस सीज़न में RCB की पूरी टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है.फिर चाहे बात विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की हो या टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग की.

Advertisement
X
चौथी बार IPL फाइनल में RCB, सोशल मीडिया पर ये मीम्स हुए वायरल (Image Credit-PTI)
चौथी बार IPL फाइनल में RCB, सोशल मीडिया पर ये मीम्स हुए वायरल (Image Credit-PTI)

सोशल मीडिया पर इस वक्त RCB की जबरदस्त चर्चा हो रही है. फैंस को अब यकीन होने लगा है कि इस बार RCB के हाथ IPL की ट्रॉफी लग ही जाएगी. इस सीज़न में RCB की पूरी टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है.फिर चाहे बात विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की हो या टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग की.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 जून को अपना चौथा IPL फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. सितारों से सजी यह टीम भले ही हमेशा कागजों पर मज़बूत दिखाई देती रही हो, लेकिन इस बार प्रशंसकों और शुभचिंतकों को पूरा भरोसा है कि यही वो साल हो सकता है, जब RCB आखिरकार प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम करेगी.

इसी वजह से RCB फैंस की मीम्स की आंधी भी आ गई है. RCB फैंस कई मजेदार मीम्स शेयर किये हैं, जो उनकी बैचेनी भी दिखाते हैं.ये उम्मीद साफ झलकती है कि इस बार RCB फाइनल न जीतने का कलंक ज़रूर मिटा देगी. आइये देखते हैं कुछ मजेदार मीम्स.

RCB ने चौथी बार फाइनल में धमाका किया, लेकिन जीत की ख्वाहिश फिर भी अधूरी ही रह गई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mengineer (@mengineer_mind)


इस बीच एक इस मीम्स की चर्चा हो रही है. 
 

Advertisement

इस बार RCB फाइनल नहीं जीता तो...


 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @_the.meme.store

 

RCB के प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद ये मीम इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया.

.

'RCB जीतनी नहीं चाहिए बस'

2008 से 2024 के बीच RCB के ट्रॉफी कैबिनेट का टाइमलैप्स

कुछ ऐसे भी मजाक बनाया गया

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by WARISH SHEIKH (@aws.warish)


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL के इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई. बेंगलुरु ने 2009 में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन तब खिताब हाथ से फिसल गया था. अब देखना ये होगा कि क्या इस बार बेंगलुरु फाइनल में जीत दर्ज कर 'चोकर' का टैग हमेशा के लिए मिटा पाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement