scorecardresearch
 

एशिया की सबसे लंबी सुरंग से हर मौसम में जा सकेंगे लेह

जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. सर्दियों में भारी हिमपात के कारण यह बंद हो जाता है जिससे लद्दाख क्षेत्र का कश्मीर से सड़क संपर्क टूट जाता है.

Advertisement
X
जोजिला पास
जोजिला पास

एशिया की सबसे लंबी और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जोजिला सुरंग की आज आधारशिला रखी गई है. यह सुरंग श्रीनगर, करगिल और लेह के बीच सभी मौसमों में संपर्क मुहैया कराएगी. इस सुरंग के निर्माण से जोजिला दर्रे को पार करने का समय साढ़े तीन घंटे से घटकर मात्र 15 मिनट हो जाएगा.

जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. सर्दियों में भारी हिमपात के कारण यह बंद हो जाता है जिससे लद्दाख क्षेत्र का कश्मीर से सड़क संपर्क टूट जाता है. इस परियोजना में 14.15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का लक्ष्य है जिसमें दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होगी.

J-K: लेह में गर्भवती महिला को एयर लिफ्ट कर एयरफोर्स ने बचाई जान

पांच साल में इसका निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य है. सुरंग निर्माण की लागत 6,809 करोड़ रुपये होगी. पीएम मोदी ने इसके शिलान्यास के वक्त कहा- ‘मैंने संबंधित मंत्रालय से कहा है कि वह इस परियोजना के पूरा होने के समय को कम करने के रास्ते तलाशे.’

Advertisement

मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को गर्व होगा कि केंद्र और राज्य सरकार इतनी तेजी से विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि निवेश की गई धनराशि स्थानीय परिवारों के पास जाएगी क्योंकि इन परियोजनाओं के जरिए रोजगार पैदा होगा. सरकार के मुताबिक, इस सुरंग से इन क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक - सांस्कृतिक एकीकरण होगा. यह सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement