scorecardresearch
 

'ये दिल मांगे मोर...' आनंद महिंद्रा ने किया 12th Fail मूवी का रिव्यू, विक्रांत मेस्सी ने किया रिएक्ट

आनंद महिंद्रा ने फिल्म के एक्टर्स की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की है. उन्होंने इस तरह की फिल्म बनाने के लिए इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की भी सराहना की.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने 12th Fail मूवी का रिव्यू किया
आनंद महिंद्रा ने 12th Fail मूवी का रिव्यू किया

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 12th Fail फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स को सलाह दी कि अगर वो साल में एक फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे देखें. उनके पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी ने रिएक्ट किया है. इस फिल्म में उन्होंने IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है.

ये फिल्म एक असल कहानी पर बेस्ड है. आनंद महिंद्रा ने फिल्म के एक्टर्स की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की है. उन्होंने इस तरह की फिल्म बनाने के लिए इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की भी सराहना की.
 
अपने रिव्यू में फिल्म के प्लॉट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'सिर्फ नायक ही नहीं, बल्कि सफलता के भूखे लाखों युवा, जो दुनिया की सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक को पास करने के लिए तमाम बाधाओं के खिलाफ संघर्ष करते हैं.'

उन्होंने फिल्म की बढ़िया कास्टिंग के लिए भी डायरेक्टर की तारीफ की और कहा कि सभी कैरेक्टर्स ने अपना किरदार बखूबी निभाया है. आनंद महिंद्रा ने फिल्म के मुख्य किरदार विक्रांत मेस्सी की भी काफी तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'विक्रांत ने सिर्फ किरदार के जीवन का अभिनय नहीं किया, बल्कि वह उसे जी रहे थे.'

Advertisement

इस पोस्ट पर एक्टर विक्रांत मेस्सी ने कमेंट किया है. उन्होंने आनंद महिंद्रा को धन्यवाद कहा. मेस्सी ने लिखा, 'धन्यवाद मिस्टर महिंद्रा. हमारे प्रयासों के लिए आपकी सराहना और फिल्म को रिकमेंड करना बहुत मायने रखता है. और मुझे यकीन है कि हमारी टीम का प्रत्येक सदस्य समान उत्साह रखता है. आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. फिर से धन्यवाद.' इस पोस्ट को अभी तक 9.84 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement