scorecardresearch
 

Alcoholic Ice Cream: मार्केट में आई ऐसी आइसक्रीम जिसे खाते ही छाने लगेगा खुमार!

ये नए फ्लेवर वाली आइसक्रीम (Ice Cream) थोड़ी हट के है, क्योंकि इस आइसक्रीम को 'एल्कोहॉलिक' (Alcoholic) बनाया गया है. ये आइसक्रीम सिर्फ इसी महीने यानी अक्टूबर में ही मिलेगी.

Advertisement
X
फोटो- Haagen Dazs
फोटो- Haagen Dazs
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये नए फ्लेवर वाली आइसक्रीम थोड़ी हट के है
  • इस आइसक्रीम को एल्कोहॉलिक बनाया गया

आइसक्रीम (Ice Cream) बनाने वाली कंपनी हेगन-डैज (Haagen Dazs) दो नए फ्लेवर लॉन्च कर रही है. ये नए फ्लेवर वाली आइसक्रीम थोड़ी हट के है, क्योंकि इस आइसक्रीम को 'एल्कोहॉलिक' (Alcoholic) बनाया गया है. ये आइसक्रीम सिर्फ इसी महीने यानी अक्टूबर में ही मिलेगी. आइए जानते हैं क्या कुछ खास है इस आइसक्रीम में... 

'डेली मेल' के मुताबिक, आइसक्रीम बनाने वाली अमेरिकन कंपनी हेगन-डैज अपने कोज़ी कॉकटेल कलेक्शन (Cosy Cocktail Collection) के हिस्से के रूप में दो एडल्ट-ओनली फ्लेवर (Adults-Only Flavours) पेश कर रही है. लंदन कॉकटेल वीक के मौके पर ये नए फ्लेवर लिमिटेड समय के लिए लॉन्च हो रहे हैं.
 
ये फ्लेवर्स हैं रम सॉल्टेड कारमेल (Rum Salted Caramel) एंड बिस्किट Biscuit और आयरिश व्हिस्की (Irish Whiskey) एंड चॉकलेट वफ़ल (Chocolate Waffle), जो केवल अक्टूबर तक ही सुपरमार्केट में उपलब्ध रहेंगे. 

रम और व्हिस्की के स्वाद वाली आइसक्रीम के प्रत्येक बॉक्स में 0.5 प्रतिशत से कम अल्कोहल है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आप एक बॉक्स से नशे में नहीं होंगे. एक बॉक्स आइसक्रीम की कीमत 500 रुपये के करीब है. ये आइसक्रीम 'एल्कोहॉलिक' है इसलिए इसे 'एडल्ट आइसक्रीम' भी कहा जा रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि Häagen-Dazs एक अमेरिकी आइसक्रीम ब्रांड है, जिसकी स्थापना रूबेन और रोज़ मैट्स (Reuben and Rose Mattus) द्वारा 1960 में न्यूयॉर्क में की गई थी. शुरुआत में वनीला, चॉकलेट और कॉफी फ्लेवर के साथ शुरुआत करते हुए, कंपनी ने ब्रुकलिन में अपना पहला स्टोर खोला था. देखते ही देखते ही आज ये दुनिया का टॉप आइसक्रीम ब्रांड बन गया है. 

Advertisement
Advertisement